Movie prime

उर्फी ने पहना कुछ ऐसा की खुद ही हो गई परेशान! देखने वालों के भी उड़ गए होश

Urfi Javed Dangerous Dress: ग्लैमर वर्ल्ड में स्टाइल बड़ी चीज है फिर बात जान पर ही क्यों ना बन आए. ये बात उर्फी जावेद को देखकर और भी सच्ची लगती है. जिन्होंने कई बार ऐसा कुछ पहल लिया जिससे वो खुद तो परेशान हुईं ही लेकिन देखने वालों की भी सांसे अटक गईं.
 

भला क्या आपने देखी है कहीं ब्लेड से बनी ड्रेस...बेहद ही खतरनाक चीज जिससे जान पर भी बन आए. लेकिन उर्फी तो उर्फी हैं जो कोई ना कर सका वो ये मोहतरमा कर दिखाती हैं. लिहाजा जब ब्लेड की ड्रेस पहनक वो सबके सामने आईं तो देखने वालों के होश ही उड़ गए थे.

साइकिल चेन से बनाई ड्रेस

साइकिल चेन से बनाई ड्रेस

आमतौर पर ये चेन तो साइकिल पर देखी जाती है लेकिन ये क्या...उर्फी ने तो इससे भी ड्रेस बना डाली और ले लिया बड़ा रिस्क. उर्फी जावेद के इस अतरंगी अंदाज ने भी लोगों के होश उड़ा दिए थे.

बिजली के तार से बनाया आउटफिट्स

बिजली के तार से बनाया आउटफिट्स

ब्लेड, साइकिल की चेन के बाद ये क्या...क्या ये वाकई बिजली के तार हैं जिनसे ड्रेस बनाकर पहनकर खड़ी हैं उर्फी जावेद. नीले तार शरीर पर लपेटकर ड्रेस की तरह पहने नजर आ रहीं उर्फी ने यहां भी वाकई बड़ा रिस्क उठाया था. ऐसा अतरंगी पहनावा तो उर्फी ही सोच सकती हैं.

सेफ्टी पिन हो सकता थी रिस्की

सेफ्टी पिन हो सकता थी रिस्की

सेफ्टी पिन से ड्रेस बनाने का आइडिया भी उर्फी को ही आ सकता है. लेकिन अगर गलती से कोई पिन खुल जाए या ठीक से ना लगे तो सोचिए क्या से क्या हो सकता है. लेकिन उर्फी को इस बात की परवाह कहां. उर्फी तो वाकई खतरों की खिलाड़ी हैं.  

शीशा पहनने का उठाया जोखिम

शीशा पहनने का उठाया जोखिम

उर्फी बस यहीं पर नहीं रूकी बल्कि शीशे से बनी ड्रेस पहनकर भी उन्होने सभी के होश उड़ा दिए थे. इस ड्रेस से उन्हें क्या नुकसान हो सकता है ये भी वो अच्छे से जानती थीं तभी तो सभी को खुद से दूर रहने की बात कही थी.