गाजीपुर का दिल चोरी! सेल्फी प्वाइंट 'I Love Ghazipur' का उड़ा ले गया कोई दिल, देखे वायरल वीडियो

Shocking Viral Video: बीते दिनों खेली गई होली की हुड़दंग के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियोज हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रहे हैं, वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें बाइक सवार कुछ लोग सेल्फी प्वाइंट 'I Love Ghazipur' का दिल चुराकर भागते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
ये वही अराजक तत्व हैं जिन्होंने सेल्फी प्वाइंट तोड़ कर अपनी होली मनाई है।। ना तो हैलमेट पहने है और 1 बाइक पर 5 लोग है गाड़ी का नंबर भी वीडियो में दृश्य हो रहा है।। गाड़ी का नंबर है UP61AU8880
— Nikhil Singh (@NikhilS20918965) March 9, 2023
कृपया इसपर कार्यवाही किया जाये @ghazipurpolice @AdminGhazipur @Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/TGrBRBkOfA
यूं तो होली पर कुछ अराजक तत्व ऊल-जलूल हरकतें करते नजर आते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी के साथ-साथ गुस्सा भी आता है. हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला गाजियाबाद में, जहां कुछ अराजकतत्व खुले आम चोरी को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. अक्सर रंग और भंग में डूबे कुछ लोग होली के समय नशे में चूर होकर, सड़क से गुजरते समय सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते नजर आते हैं, जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे दो बाइकों पर सवार कुछ युवक गाजीपुर के सेल्फी प्वाइंट में लगे दिल के निशान को तोड़कर अपने साथ ले जाते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात है कि, अपनी इस करतूत के बाद बाइक सवार उन लोगों को शर्म नहीं, बल्कि हंसी आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद गुस्साएं यूजर्स, इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
वहीं वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को मामले की छानबीन के निर्देश दिए हैं. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 347.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.