Movie prime

साहब! होली पर बीबी को मायके ले जाना है… इंस्पेक्टर द्वारा लिखी गयी छुट्टी की ऐप्लिकेशन पढ़कर SP की हंसी न रुकी, आप भी हंसिये

 
police inspector leave application to take wife to maternal home in holi letter viral
डेली हरियाणा न्यूज़ वायरल डेस्क: होली के पावन अवसर पर हर वर्ष कुछ हैरान करने वाली खबरें सामने आती है ऐसी एक गजब की खबर हम आपके बीच लाए हुए हैं। वैसे तो होली मनाने के लिए हर कर्मचारी अपने बड़े अधिकारियों से छुट्टी की गुहार लगाता है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी छुट्टी की गुहार लगाने वाले पुलिसकर्मी के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद का है जहां पर जब एक इंस्पेक्टर ने होली के लिए पुलिस अधीक्षक से अवकाश मांगा तो एसपी साहब इंस्पेक्टर की एप्लीकेशन को लेकर खुद हंस पड़े।

पुलिस इंस्पेक्टर ने छुट्टी के लिए पुलिस अधीक्षक से आवेदन पत्र में लिखा कि शादी के 22 सालों में पत्नी कभी होली के अवसर पर अपने मायके नहीं जा सकी है वह मायके जाने और प्रार्थी के साथ ले जाने की जिद कर रही है। 

इसीलिए इस समस्या पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए 10 दिनों का अवकाश प्रदान किया जाए। इंस्पेक्टर ने जब एसपी साहब को यह पत्थर लिखा तो शादी के 22 साल में प्रार्थी की पत्नी होली के अवसर पर अपने मायके नहीं जा सकी है इसी कारण वह प्रार्थी से बेहद नाराज जली है और वह होली के इस अवसर पर अपने मायके जाने एवं प्रार्थी को साथ ले जाने की जिद कर रही है इसी कारण प्रार्थी को अवकाश की महती आवश्यकता है

श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है कि प्रार्थी की इस समस्या पर विचार करते हुए प्रार्थी को 4 मार्च से 10 दिनों का अवकाश प्रदान किया जाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिले के एसपी अशोक मीणा ने जब छुट्टी की एप्लीकेशन पड़ी तो खुद हंस पड़े उन्होंने इस छुट्टी को मंजूरी भी दे दी लेकिन होली पर्व को देखते हुए एसपी साहब ने इंस्ट्रक्टर को 10 दिनों की बजाय 5 दिनों की छुट्टी दी हुई है। और यह पत्र सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह के कमेंट इस पर दे रहे हैं।