Movie prime

निरहुआ-आम्रपाली ने रेगिस्तान में कर दिया ये कांड, वीडियो देख यूजर्स हुए बेकाबू

 

Dinesh Lal Yadav Nirahua and Amrapali Dubey Song: दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी में से एक है. इन दोनों ने जब-जब साथ में स्कीन शेयर किया है, तब-तब फैंस के दिल मचले हैं. चाहें बात फिल्म की कहानी की हो या म्यूजिक वीडियो की हो, दोनों अदाकार अपने काम से हर किसी इंप्रेस कर जाते हैं. 

हालिया दिनों एक बार फिर दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसकी वजह है इनका सुपरहिट गाना, जिसमें इनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.


दरअसल अभी सोशल मीडिया पर सुपरहिट फिल्म ‘मोकामा 0 किमी’  का ‘राजा जान मारे’ (Raja Jaan Mare) गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में दोनों अदाकारों के बीच गजब के रोमांस देखे जे सकते हैं. देखा जा सकता है कि निरहुआ और आम्रपाली रेगिस्तान की वादियों में रोमांस कर रहे हैं. गाने में ब्लैक साड़ी में रेत में निरहुआ संग रोमांस करती आम्रपाली काफी खूबसूरत लग रहीं हैं. कैमरे पर दोनों स्टार्स हर सीन में अपना बेस्ट देते दिखे. फैंस के लिए एक पल के लिए भी वीडियो से निगाहें हटाना मुश्किल हो रहा है.

फिल्म ‘मोकामा 0 किमी’ के गाने राजा जान मारे’ (Raja Jaan Mare) को कल्पना और केवल प्रजापति ने अपनी आवाज़ दी है. वहीं इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक देने का काम राजेश रजनीश किया है. इस वीडियो पर अभी तक 25,000,484  से ज्याद व्यूज आ चुके हैं.