Movie prime

Holi के दिन Nirahua ने रंग डाली Amrapali की चोली, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

 
Holi के दिन  Nirahua ने रंग डाली Amrapali की चोली, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Nirahua – Amrapali Dubey Holi song: आज यानि 8 मार्च 2023 को देशभर में होली का त्यौहार बड़े ही धूम – धाम के साथ मनाया जा रहा है। होली में निरहुआ और आम्रपाली का गाना ना सुना जाये ऐसा हो ही नहीं सकता है। मार्केट में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के होली सॉन्ग ने धूम मचा दी है। भोजपुरी जुबली स्टार निरहुआ और आम्रपाली के गानों के बिना होली का त्योहार अधूरा सा लगता है।


निरहुआ और आम्रपाली का एक सुपरहिट गाना आज हम आपके लिए होली के मौके पर लेकर आये हैं। निरहुआ का ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। निरहुआ (nirahua) और आम्रपाली (amrapali dubey) की जोड़ी ने इस समय धमाल मचा रखी हुई है।


इस जोड़ी का गाना रंग डलब त देहब हजार गारी (Rang Dalba T Dehab Hajar Gaari) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को निरहुआ और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी आवाज दी है, जबकि गाने के बोल प्यारे लाल यादव के हैं, वहीं संगीत से सजाया है आशीष वर्मा ने।

निरहुआ के इस गाने को अभी तक 4,844,294 से अधिक बार देखा जा चुका है। गाने को Nirahua Official नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। गाने में निरहुआ और आम्रपाली होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

एक्ट्रेस इस गाने के वीडियो में हमेशा की तरह बेहद ही खुबसुरत नजर आ रही हैं। गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे रोमांटिक होते हुए दिख रहे हैं। लोग इनका रोमांस देख कर काफी मजे भी ले रहे हैं। आपको बता दें कि आम्रपाली सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव भी रहती हैं, फैंस के लिए आये दिन वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के चाहने वाले करोड़ो की संख्या में है। लोग आम्रपाली की एक झलक पाने को हमेशा बेताब रहते हैं।