Movie prime

Krishna Mukherjee: शादी करने जा रहीं नागिन फेम कृष्णा मुखर्जी, होने वाले हसबैंड करते हैं ये काम

 
Krishna Mukherjee, nagin 3, krishna mukharjee wedding, krishna mukharjee husband, tv, bollywood, entertainment tv entertainment hindi news,

Krishna Mukherjee: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी इन दिनों अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये हैं मोहब्बतें और नागिन 3 जैसे पॉपुलर टीवी शो का हिस्सा रह चुकीं कृष्णा अब अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। उन्होंने शादी की डेट भी अनाउंस कर दी है। हाल ही में उनके बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला ने उन्हें काफी रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। जिसकी पिक्चर्स भी एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ शेयर की थी। दोनों ने अब गोवा में अपनी शादी करने का फैसला लिया है।

इस दिन होगी शादी

कृष्णा 13 मार्च को चिराग बाटलीवाला के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। दोनों के डेस्टिनेशन वेडिंग गोवा में होगी। जहां कपल के खास परिवार के सदस्य और दोस्त मौजूद होंगे। खास बात ये है कि कपल 2 अलग-अलग रीतियों से शादी के बंधन में बंधेगा। जहां 13 तारीख की सुबह दोनों बंगाली रीति रिवाज से शादी करेंगे वहीं, उसी शाम पारसी तौर तरीके से भी एक-दूजे के साथ कसमें खाएंगे। 11 मार्च से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। ऐसे में कपल की हल्दी और मेहंदी की रस्में शाम के वक्त होंगी। खास बात ये है कि दोनों गोवा के बीच पर ही हल्दी की रस्में करेंगे।

कौन हैं कृष्णा के मंगेतर चिराग
कृष्णा अक्सर चिराग के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस के मंगेतर और अब होने वाले पति चिराग बाटलीवाला मर्चेंट नेवी में डेक ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। कृष्णा और चिराग का अफेयर किसी से छुपा नहीं है। दोनों अक्सर एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आते हैं।

शादी को लेकर एक्साइटेड हैं कृष्णा

खबर के अनुसार, कृष्णा ने अपनी शादी को लेकर कहा, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मैं अपने जीवन के नए चैप्टर को शुरू करने जा रही हूं। हां थोड़ी नर्वस भी हूं। मैं अपनी बहन से लगातार शादी की तैयारियों को लेकर सवाल कर रही हूं। मैं अपनी वेडिंग प्लानर से भी पूछे जा रही हूं कि सब तैयार है ना! इस वक्त मेरे दिमाग में तमाम तरह की चीजें दौड़ रही हैं। मैं कोशिश कर रही हूं कि थोड़ा सा चिल रह सकूं। मुझे आशा है कि ऐसा सभी दुल्हनों के साथ होता होगा।'