
Friends Gift Video: जब भी हम किसी शादी में जाते हैं तो दूल्हा-दुल्हन को उपहार देते हैं. इन उपहारों में ऐसी चीजें होती हैं जो उनके काम आ सकें. एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा और दुल्हन के दोस्त उन्हें ऐसी चीजें भेट करते हैं जिसके बारे में आपने शायद ही सोचा होगा.
वहीं, इन गिफ्ट्स को देखकर दूल्हा-दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. मेहमान भी ऐसे गिफ्ट्स देखकर हंसने लगते हैं. दरअसल, वीडियो में दूल्हा-दुल्हन को उनके दोस्त स्टेज पर सबके सामने रसोई में काम आने वाले बरतन भेंट करते नजर आते हैं, वो भी एक दो नहीं बल्कि कई सारे. शादी में ऐसा गिफ्ट मिलेगा इसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा हो.
शादी में दोस्तों ने दूल्हा-दुल्हन को दिए अनोखे गिफ्ट
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. देखने से यह मराठी शादी लग रही है. बगल में उनके कई सारे दोस्त लाइन से खड़े हैं. सबसे पहले एक लड़की आती है और दुल्हन को गिफ्ट में स्टील की बाल्टी देती है. उसे देखकर दुल्हन हंसने लगती है. इसके बाद, दूसरी लड़की आती है और वह स्टील का घड़ा देती है.
फिर एक लड़का आता है और वह उन्हें एक कैन गिफ्ट करता है. इसके बाद कोई कलछी देता है तो कोई चाय-छन्नी और कप, कोई बेलन देता है तो कोई लोटा और चकला. दोस्तों के ऐसे गिफ्ट देखकर दूल्हा-दुल्हन संग पास खड़े रिश्तेदार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और हंसने लगते हैं.
देखें वीडियो-
वीडियो पर आ चुके हैं 5 मिलियन से अधिक व्यूज
यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसे alfiyasays नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो पर अब तक 5.7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.