देश को पिता ने दिलाया वर्ल्ड कप! बेटी एडल्ट प्लेटफॉर्म पर क्यों आई? आठ साल से ले रही थीं गोलियां

अपने देश को वर्ल्ड कप जिताने वाले एक खिलाड़ी की बेटी ने एडल्ट कंटेंट के लिए चर्चित एक प्लेटफॉर्म जॉइन किया है. उसने अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद ये फैसला लिया. डेनिएल ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. डेनिएल के पिता ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर Romário हैं. 25 साल की डेनिएल फवात्तो इन्फ्लूएंसर भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की जानकारी दी.
डेनिएल के इंस्टाग्राम पर दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने इसी साल जनवरी में बेटी को जन्म दिया है. उनके पति फाबियो एनरिक भी फुटबॉल खिलाड़ी हैं. जो अभी एटलेटिको कैटेरिनीज क्लब के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने एडल्ट कंटेंट के चर्चित एक वेबसाइट पर अकाउंट बनाया है और कहा कि उनका कंटेंट प्लेटफॉर्म पर सबसे हटकर होगा.
डेनिएल ने कहा, 'मैंने अपनी प्रोफाइल बना ली है, ताकि पहली बार मां बनने के अपने अनुभवों के बारे में बता सकूं. मुझे बच्चा नहीं चाहिए था, लेकिन कहीं से मैंने अपना मन बदल लिया. मुझे नहीं पता था कि बच्चों के साथ कैसे व्यवहार करना है. मैं ऐसी इंसान थी, जो प्लेन में बच्चे का रोना सुनकर परेशान हो जाती थी. इस विषय पर वीडियो बनाने के लिए मैंने अपना प्रोफाइल बना लिया है.'
आठ साल से ले रही थीं गोलियां
डेनिएल ने कहा, 'मैंने गर्भनिरोधक गोलियां लेनी बंद कर दी थीं और एक महीने से भी कम वक्त में मैं गर्भवती हो गई. मां बनना मुझसे ज्यादा मेरे बॉयफ्रेंड का सपना था. आठ साल तक गर्भनिरोधक गोलियां खाने के बाद मैंने ब्रेक लेने के लिए इन्हें बंद किया और सोचा कि बच्चा चाहिए या नहीं. एक महीना बीता और मैं गर्भवती हो चुकी थी.
यह मेरा सबसे बड़ा हैंगओवर था और उसी हफ्ते मुझे मेरे गर्भवती होने का पता चला. मजे की बात ये है कि मैंने वास्को के फुटबॉल गेम वाले दिन इसका खुलासा किया और उसी दिन वास्को क्लब की जीत भी हुई.'