Movie prime

Chanakya Niti: मर्दों के इस अंग पर लट्टू ही जाती है महिलाएं, जानकर रह जाएंगे दंग

चाणक्य नीति (chanakya niti) में पुरुषों के कई ऐसे गुणों को बताया गया है, जिन्हें कोई भी लड़की व महिला बहुत पसंद करती हैं. ऐसे पुरुषों को देख महिलाएं इन पर अपना दिल दे बैठती हैं और उन्हें अपना पार्टनर बनाने के लिए बेताब रहती हैं.
 
 
chanakya niti, chanakya niti, chanakya niti pdf, chanakya niti in hindi pdf, chanakya niti in hindi, chanakya niti quotes, chanakya niti quotes in hindi, chanakya niti in english, chanakya niti book in hindi, chanakya niti book, chanakya niti status

Daily Haryana News, New Delhi हर किसी सुखमय जीवन व्यतीत करने के लिए अच्छे लाइफ पार्टनर (Life Partner) की तलाश होती है. माना जाता है कि अच्छे लाइफ पार्टनर बहुत खुशनसीब लोगों को मिलते हैं.

लव लाइफ हो या मैरिड लाइफ (married life) दोनों में एक दूसरे के प्यार को बरकरार रखने के लिए भरोसा का होना बहुत जरुरी होता है. यदि भरोसा बन गया तो समझिए कि आपकी लाइफ स्वर्ग है और नहीं बना तो नर्क से कम नहीं है।

चाणक्य नीति (chanakya niti) में पुरुषों के कई ऐसे गुणों को बताया गया है, जिन्हें कोई भी लड़की व महिला बहुत पसंद करती हैं. ऐसे पुरुषों को देख महिलाएं इन पर अपना दिल दे बैठती हैं और उन्हें अपना पार्टनर बनाने के लिए बेताब रहती हैं. आइए चाणक्य नीति के अनुसार जानते हैं कि आखिर पुरुषों में वे कौन से गुण होने चाहिए, जिससे कोई भी महिला व लड़की उस पुरुष के प्यार में पागल हो जाएगी।

पार्टनर की बात को सीक्रेट रखना

चाणक्य नीते के अनुसार जो पुरुष पार्टनर की सीक्रेट बात को सीक्रेट ही रखते हैं और किसी से शेयर नहीं करते हैं, उन पुरुषों पर महिलाएं काफी खुश रहती हैं. वे इन्हें अपना पार्टनर बनाने के लिए अपना जान देने के लिए भी तैयार रहती हैं. ऐसे स्वभाव के पुरुषों से महिलाएं बहुत प्रेम करती हैं।


चाणक्य नीति (chanakya niti) में पुरुषों के कई ऐसे गुणों को बताया गया है, जिन्हें कोई भी लड़की व महिला बहुत पसंद करती हैं. ऐसे पुरुषों को देख महिलाएं इन पर अपना दिल दे बैठती हैं और उन्हें अपना पार्टनर बनाने के लिए बेताब रहती हैं. आइए चाणक्य नीति के अनुसार जानते हैं कि आखिर पुरुषों में वे कौन से गुण होने चाहिए, जिससे कोई भी महिला व लड़की उस पुरुष के प्यार में पागल हो जाएगी।

पार्टनर की बात को सीक्रेट रखना

चाणक्य नीते के अनुसार जो पुरुष पार्टनर की सीक्रेट बात को सीक्रेट ही रखते हैं और किसी से शेयर नहीं करते हैं, उन पुरुषों पर महिलाएं काफी खुश रहती हैं. वे इन्हें अपना पार्टनर बनाने के लिए अपना जान देने के लिए भी तैयार रहती हैं. ऐसे स्वभाव के पुरुषों से महिलाएं बहुत प्रेम करती हैं।


खुली छूट देना

जो पुरुष महिलाओं को पूरी आजादी के साथ रखता है और उन्हें घूमने, पहनने और खाने-पीने की खुली छूट देकर रखता है. ऐसे पुरुषों को महिलाएं बहुत प्यार करती हैं और ऐसे पुरुषों के साथ हमेशा रहने के लिए राजी होती हैं. ताकि उन्हें आजादी के साथ जीने में कोई दिक्कत न हो।


इज्जत सम्मान करना

ऐसे पुरुषों जो महिलाओं का सम्मान करते हैं और उनके हर चीज का ख्याल रखते हैं, उनकी हर कमी को पूरी करने की कोशिश करते हैं. उन्हें महिलाएं बहुत पसंद करती हैं. ऐसे पुरुषों को अपना पार्टनर बनाने के लिए हर महिलाएं आतुर रहती हैं।

संतुष्ट रखना

ऐसे पुरुष जो किसी भी महिला को संतुष्ट रखते हैं और उनकी भावनाओं की क्रद करते हैं, जो पुरुष महिला के हर निर्णय में उसका साथ दें, उसे सपोर्ट करे, ऐसे पुरुष हर महिलाओं के लिए प्रिय होते हैं. ऐसे पुरुषों के प्यार में महिलाएं पागल हो जाती हैं।