Movie prime

होली फंक्शन में Anjali Arora का एक और विडियो वायरल; फैंस उड़ा रहे खिल्ली

 
Anjali Arora Holi Viral MMS
आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे वाली अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora MMS) होली फंक्शन में स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं. जिसको देख कर फैंस ने किया ट्रोल….

होली का त्योहार हर किसी के जीवन में रंग घोलता है. हर कोई इसे बड़े ही धूमधाम से मनाता नजर आता है.

anjali arora

कुछ यही अंदाज ‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि अरोड़ा का दिखा.

anjali arora

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गुलाल से पहले फूलों से होली खेलती नजर आ रही हैं.

anjali arora

हालांकि, अंजलि होली अकेले खेल रही थीं, पर नजारा कुछ ऐसा था कि उनपर प्यार लुटाने का मन हो रहा था.

anjali arora

गेंदे के फूल से होली खेलने के बाद पीले रंग के गुलाल से अंजलि ने खुद को रंग लगाया.

anjali arora

व्हाइट चिकनकारी सूट में एक्ट्रेस काफी सिम्पल और खूबसूरत नजर आईं.

अंजलि का कहना रहा कि वह वृंदावन इस बार होली खेलने नहीं जा पाईं, इसलिए उन्होंने मुंबई में ही फूलों की होली खेल ली.

बैकग्राउंड में अंजलि ने ‘राधा रानी’ सॉन्ग लगाया है, जिसे सुन हर कोई मग्न होता दिख रहा है.

पर अंजलि को कई लोग ट्रोल कर रहे हैं. फूलों और गुलाल से क्योंकि एक्ट्रेस अकेले होली खेल रही हैं कुछ लोगों को यह बात पसंद नहीं आ रही है.

यूजर्स का कहना है कि अंजलि न जाने क्या दिखावा दिखाती रहती हैं.

‘खुद को रंग लगाकर कुछ ज्यादा ही इतरा रही हैं’, ऐसा हमारा नहीं बल्कि यूजर्स का कहना है