Ananya Panday की बहन करने जा रही है शादी, खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती है टक्कर
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, हम यहां अलाना पांडे (Alanna Panday) की बात कर रहे हैं जो एक मॉडल-यूट्यूब और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की बहन हैं. अलाना अपने फिरंगी बॉयफ्रेंड आइवर (Ivor) से शादी कर रही हैं.
अलाना पांडे की शादी के फंक्शन हुए शुरू
अलाना पांडे का हाल ही में ब्राइडल शावर होस्ट किया गया और जल्द इनकी शादी के फंक्शन भी शुरू हो जाएंगे. फोटोज को देखकर ऐसा लगता है कि अलाना के इस फंक्शन का थीम सफेद था क्योंकि सब उसी तरह तैयार हुए थे.
अलाना पांडे की मां
इस फोटो में अलाना पांडे अपनी मां, डिएन पांडे के साथ खड़ी हुई हैं. अलाना और उनकी मां की उम्र में ज्यादा फरक नहीं समझ आ रहा है क्योंकि दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
अलाना पांडे के भाई-बहन
इस फोटो में अलाना पांडे तो नजर नहीं आ रही हैं लेकिन उनके भाई आहान और उनकी कजिन, अनन्या पांडे जरूर दिखाई दे रही हैं.
अलाना पांडे का प्रपोजल
अलाना पांडे की ये फोटो 2021 की है, जब उनके बॉयफ्रेंड आइवर ने उन्हें बीच पर एक रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था.