वेब सीरीज Queen Sneha Paul की इस वेब सीरीज ने बोल्डनेस की सारी मर्यादा को किया पार, देखे तस्वीरें

Webseries Queen Sneha Paul: वेब सीरीज Queen Sneha Paul की इस वेब सीरीज ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तस्वीरें देख उड़ जायेगे होश हा पॉल (Sneha Paul) असल जिंदगी में भी बहुत हॉट है। इस वेबसीरीज में स्नेहा पॉल ने कोस्टार के साथ जमकर हॉट सीन्स और किसिंग सीन्स दिए हैं।
उल्लू ऐप की सीरीज ‘चरमसुख चॉल हाउस 2’ इन दिनों चर्चा में हैं। अदाकारा स्नेहा पॉल ने इस सीरीज में अभिनय किया है और ऐसे इंटीमेट सीन्स दिए कि फैंस को पसीना आ गया। इस वेब सीरीज को OTT की बहुत हॉट और बोल्ड सीरीज माना जा रहा है।स्नेहा पॉल का अंदाज देख दर्शक कविता भाभी फेम कविता राधेश्याम और लोलिता भाभी फेम आभा पॉल को भूल जाते हैं। स्नेहा पॉल ने दो इन दोनों को भी फेल कर दिया।
सीरीज में वह साड़ी पहनकर अपनी अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं और बीच बीच में उन्होंने कैमरे के सामने अपने कपड़े उतारकर सनसनी मचा दी है। स्नेहा पॉल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन दिलकश तस्वीरें शेयर करती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट तमाम हॉट फोटोज से भरा हुआ है।
इस वेबसीरीज में स्नेहा पॉल ने कोस्टार के साथ जमकर हॉट सीन्स और किसिंग सीन्स दिए हैं।स्नेहा पॉल की इस वेबसीरीज का पहला सीजन भी काफी हिट हुआ था।दूसरे सीजन का टीजर वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उल्लू ऐप के इंस्टाग्राम ऐप पर वीडियो देख कहानी का पता लग जाएगा। यह सीरीज 25 फरवरी को रिलीज हुई थी और कुछ ही दिनों में खूब देखी जा चुकी है।