कभी ऐसी दिखती थी टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस, फोटो देख हो जाएंगें हैरान!

फिल्म इंडस्ट्री में आज एक्टिंग और खुबसूरत के मामले में एक से एक पॉपुलर एक्ट्रेस है, और हो भी क्यों न क्योंकि इनका अच्छा लुक और खूबसूरती भी सबको अपना दीवाना बनाये हुए है। समय-समय पर स्टार्स अपने लुक पर काफी काम करते हैं, ताकि ग्लमैर की चमक बरकरार रहे।
मौनी रॉय : टीवी और बॉलीवुड दोनों जगह अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ चुकीं मौनी रॉय ने भी समय के साथ गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है. यदि आप मौनी की पुरानी तस्वीरें देखें तो उन्हें पहचान पाना भी बेहद मुश्किल लगता है. लगभग 15 साल पहले टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नज़र आईं मौनी इतने सालों में पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो चुकी हैं.
2 / 4
जेनिफ़र विंगेट : टीवी सीरियल ‘शाका लाका बूम बूम’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने वाली जेनिफ़र कभी बेहद चुलबुली और बच्चों जैसी दिखाई देती थीं. वहीं, अब जेनिफ़र काफी बोल्ड और मैच्योर नज़र आती हैं.
3 / 4
रुबीना दिलैक : सबसे गजब ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें तो वो टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का है. जी हां, टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ से ग्लैमर जगत में डेब्यू करने वाली रुबीना पहले की तुलना में अब बिल्कुल अलग नज़र आती हैं. रुबीना का लुक इस कदर बदला है कि एक नज़र में उन्हें पहचान पाना भी बेहद मुश्किल हो जाता है. आपको बता दें कि रुबीना बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी हैं.
4 / 4
करिश्मा तन्ना : एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी पॉपुलर टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नज़र आती थीं. तब से लेकर अब तक एक्ट्रेस के लुक्स में गजब का बदलाव हुआ है. करिश्मा अब पहले से कहीं अलग दिखने लगी हैं.