Kajal Raghwani Hot Video: काजल राघवानी के ठुमको ने हिलाया इंटरनेट, फैंस बोले- मार डालोगी क्या!
Tue, 14 Jun 2022
| 
काजल राघवानी भोजपुरी फिल्मी जगत का जानामाना चेहरा है. आए दिन काजल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं. काजल का गाना सरकेला चुनरी लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस गाने में काजल ने पवन के साथ जमकर डांस किया है.
गुलाबी रंग की साड़ी में काजल बेहद खूबसूरत लग रही हैं. दोनों का रोमांस देखने लायक है. काजल की जोड़ी को दिनेश लाल यादव के साथ भी खूब पसंद किया जाता है. काजल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं.
बता दें कि काजल 16 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस बन चुकी थीं क्योंकि इन्हें इसी उम्र में गुजराती फिल्म करने का ऑफर मिला था. बता दें कि काजल का एक गाना छलकता हमरो जवनिया ए राजा Chhalakata Hamro Jawaniya को यूट्यूब पर 30 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.