Movie prime

Aadhaar Card Photo Change: आधार कार्ड में लगी फ़ोटो बदले, UIDAI ने शुरू की नई सुविधा

 
Aadhaar Card Photo Change
Aadhaar Card Photo Change: आधार कार्ड सबसे ज़रूरी सरकारी पहचान प्रमाण दस्तावेज़ माना जाता है। इसमें कार्ड होल्डर का डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक डेटा दोनो होता है। हालांकि ऐसा हो सकता है कि किसी व्यक्ति को आधार में कोई जानकारी अपडेट करनी पड़े। आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के दो तरीके हैं एक तो सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के ज़रिए (SSUP) दूसरा आधार एनरोलमेंट सेंटर जाकर। आइए जानते हैं कि आप आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदल सकते हैं:-

आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदलें/ अपडेट करें

आप अपने नज़दीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर अपनी आधार में दी गई जानकारियों को अपडेट करवा सकते हैं। आधार कार्ड में अपनी फोटो बदलने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:-

  • नज़दीकी आधार नामांकन केंद्र/ आधार सेवा केंद्र पर जाएं
  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ‘Aadhaar Enrolment/Correction/Update Form’ डाउनलोड करें
  • अब आधार केंद्र में मौजूद अधिकारी को अपना फॉर्म दें और अपनी बायोमेट्रिक जानकारी सौंपें
  • अब अधिकारी आपकी लाइव तस्वीर लेगा
  • जानकारी को अपडेट कराने के लिए ₹100 का शुल्क देना होगा
  • आपको अपडेट रिकवेस्ट नंबर (URN) के साथ एक आधार रसीद मिलेगी
  • URN का उपयोग आधार अपडेट स्टेटस जानने के लिए किया जा सकता है।

यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा Aadhar Card Photo Change करने की सुविधा दी है. कई लोग ऐसे होंगे जो बचपन में अपना आधार कार्ड बनाया होगा और बचपन में आधार कार्ड में ली गई फोटो और अब की फोटो में काफी बदलाव हो गया होगा. या कई लोगों को आधार कार्ड में लगी हुई फोटो (Aadhar Card Photo) पसंद नहीं होती है और उसे बदलना चाहते हैं. इसके लिए सरकार ने भी नियम जारी किया है की आधार कार्ड के 10 साल पुराने होने के पश्चात आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि Aadhar Card Photo Change कैसे करते हैं.

  • Aadhar Card Photo Update Online के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
  • वेबसाइट के होम पेज पर Get Aadhaar सेक्शन में Book An Appointment विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगले पेज में अपने सिटी का नाम डालकर Proceed To Book Appointment पर क्लिक करें.
  • आधार अपडेट के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरकर “Generate OTP” पर क्लिक करें.
  • दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर भेजे गये ओटीपी को वेरीफाई करें.
  • अगले पेज में आपको Aadhar Card Photo Change Appointment का फॉर्म मिलेगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारियों को सही से भरे और अंत में सबमिट कर दें.
  • इसके बाद आपको Appointment Receipt डाउनलोड कर लेनी है.
  • इस तरह से आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर मैं Appointment Book कर सकते हैं. बुक की हुई तारीख एवं समय पर आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना है और अपनी फोटो को अपडेट करा देना है.