देश में पहली बार नागालैंड की जनता रचेगी इतिहास? मिल सकती है पहली महिला विधायक
Assembly elections in Meghalaya, Nagaland and Tripura: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in three states) की मतगणना शुरू हो गई है. मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा (Assembly elections in the states of Meghalaya, Nagaland and Tripura) के चुनावों के नतीजे (Meghalaya, Nagaland and Tripura election results) कई मायनों में अहम रहने वाले हैं. ऐसे में सभी की निगाहें नगालैंड (Government in Nagaland) पर टिकी है, किसकी सरकार बनेगी. नगालैंड (Nagaland Mein Kiski Bnegi Sarkar) के सियासी इतिहास में अभी तक कोई महिला विधायक नहीं बन सकी है, लेकिन इस बार चार महिला पूरे दमखम के साथ चुनावी रण में है, जो पहली महिला विधायक बनकर इतिहास रचने का प्रयास कर रही हैं.
दरअसल, नगालैंड राज्य गठन के 60 साल बाद भी कोई महिला विधायक नहीं चुनी गई है. यह उस राज्य में सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक है, जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा हो. इसके बावजूद कोई महिला विधानसभा नहीं पहुंच सकी है, लेकिन लगता है कि इस बार यह ट्रैक रिकार्ड टूट सकता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में सभी की निगाहें चार महिला उम्मीदवारों पर टिकी हैं. अगर इनमें से एक भी महिला विधायक चुनी जाती है तो राज्य के इतिहास में यह पहली बार होगा.
183 उम्मीदवारों में से सिर्फ 4 महिलाएं
दरअसल कुल 183 उम्मीदवारों में से चार महिलाएं ही चुनावी मैदान में खड़ी हैं. दीमापुर-तृतीय सीट से एनडीपीपी की हेखनी जाखलू, तेनिंग सीट पर कांग्रेस की रोजी थॉम्पसन, पश्चिमी अंगामी सीट पर एनडीपीपी की सलहौतुओनुओ और अटोइजू सीट से भाजपा की काहुली सेमा इस बार मैदान में हैं.
अब तक सिर्फ 2 महिलाएं ही बनीं सांसद
बताते चलें कि साल 1977 में रानो मेसे शाजिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर जीत हासिल कर लोकसभा सदस्य चुनी गई थीं. वह नगालैंड से संसद पहुंचने वाली पहली महिला थीं. उसके बाद, पिछले साल बीजेपी ने नगालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में एस. फांगनोन कोन्याक को नामित किया था, जिसके साथ ही नगालैंड से कोई दूसरी महिला संसद पहुंची.
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं और 27 फरवरी को वहां वोटिंग हुई थी. इन्हीं चुनावों के नतीजे कल घोषित किए जाएंगे. ऐसे में सभी की निगाहें इस ओर हैं कि इस बार इतिहास रचा जाएगा या नहीं.