Movie prime

खुशखबरी! SmartWatch में ChatGPT का मजा, अब मिलेगा हर सवाल का जवाब, नहीं खत्म होगी बाते

 

टेक्नोलॉजी की दुनिया के तेजी से बदलते ट्रेंड्स के बीच ChatGPT का नाम आप कई बार सुन चुके होंगे। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित यह चैटबॉट किसी इंसान की तरह चैटिंग कर सकता है और आपके हर सवाल का जवाब देता है। मजेदार बात यह है कि अब डेडिकेटेड ऐप के जरिए इसे स्मार्टवॉच में भी ऐक्सेस किया जा सकेगा। OpenAI की ओर से डिवेलप किए गए चैटबॉट की मदद से अब Apple Watch यूजर्स के लिए WatchGPT ऐप तैयार की गई है, यानी कि चैटिंग मजेदार होने वाली है। 


WatchGPT का फायदा ऐपल वॉच यूजर्स को मिलेगा लेकिन फिलहाल यह एक पेड ऐप है। इसके लिए यूजर्स को 3.99 डॉलर (करीब 328 रुपये) का भुगतान करना होगा, जिसके बाद वे अपने वॉच स्क्रीन से ही ChatGPT से बातें कर पाएंगे। नई ऐप के जरिए यूजर्स को टेक्स्ट, ईमेल और सोशल मीडिया पर रिप्लाई या जवाब देने का विकल्प ऐपल वॉच के साथ ही मिलने लगेगा। ऐप डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, इसे ऐपल वॉच के साथ सीमलेस इंटीग्रेशन के लिए तैयार किया गया है।


डिवेलपर ने ट्विटर पर दी जानकारी
WatchGPT तैयार करने वाले ऐप डिवेलपर Hidde van der Ploeg ने अपने ट्विटर अकाउंट से ऐप लाइव होने और ऐपल स्टोर पर लिस्ट किए जाने की जानकारी दी। इस ऐप का डाउनलोड साइज 2.6MB है और इसे ऐक्सेस करने के लिए iOS 13 या इसके बाद वाला वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए। इस ऐप के जरिए कलाई पर एक टैप भर से ChatGPT से कन्वर्सेशंस किए जा सकेंगे। 


लंबे मेसेज टाइप करने की जरूरत नहीं
9to5Mac की रिपोर्ट में बताया गया है कि नई ऐप के साथ यूजर्स को लंबे मेसेजेस या ईमेल्स टाइप करने की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स आसानी से ऐप से ही वर्क ईमेल्स या मेसेज टाइप करने के लिए कह सकेंगे। WatchGPT ऐप को App Store से अंग्रेजी, डच, फ्रेंच और स्पेनिश भाषाओं में डाउनलोड की जा सकती है। अगले अपडेट्स के साथ इसमें खुद की API-Key, ऐक्सेस हिस्ट्री और वोकल इनपुट्स फॉलो करने जैसे फीचर्स शामिल किए जाएंगे। 


बिना ब्लड-टेस्ट पता चलेगा शुगर लेवल
Apple Watch से जुड़े एक बड़ी सफलता का जिक्र करें तो ऐपल ने बिना खून निकाले ब्लड शुगर लेवल मॉनीटर करने से जुड़ी टेक्नोलॉजी तैयार की है। यानी कि आने वाले दिनों में ऐपल वियरेबल्स की मदद से ही शुगर की जांच की जा सकेगी। इस टेक्नोलॉजी के लिए सिलिकॉम फोटॉनिक्स नाम के स्पेशलाइज्ड चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। अभी बिना ब्लड सैंपल लिए ब्लड ग्लूकोज लेवल की जांच नहीं की जा सकती।