हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, सरकार करेगी 5 हजार भर्तियां, देखें अधिसूचना
Jobs Alert Desk, चंडीगढ़ : 2024 चुनाव से पहले हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने (Jobs Haryana) सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्ती (Haryana Jobs) का फैसला किया है. यह जानकारी सीएम मनोहर लाल के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने दी. इसको लेकर शहरी निकाय विभाग ने एक आदेश जारी किया है. (Haryana Jobs Update)
उन्होंने बताया कि 1996 के बाद सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्ती नहीं (Regular Recruitment of Safai Karamchari) हुई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गोहाना रैली (Gohana Raily) में सफाई कर्मचारियों की नियमित भर्ती की मांग पर चर्चा की थी. कृष्ण बेदी ने कहा, 4230 पद पर सफाई कर्मचारी, जबकि 68 सीवरमैन भर्ती किए जाएंगे. समाज सीएम के इस फैसले का आभारी है.
उन्होंने यह भी कहा कि मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़कर 13 हजार, जबकि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन 11 हजार किया था. प्रदेश में अब निकाय सफाई कर्मचारियों का वेतन डीसी रेट पर तय है.
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को नियमित नहीं करने का नुकसान समाज को प्रमोशन में मिलने वाले आरक्षण का भी हुआ है. कृष्ण बेदी ने कहा पूर्व में सफाई कर्मचारियों का ठेका प्रथा के जरिये जो शोषण होता था, उसे मनोहर सरकार में बंद किया गया है.