AIIMS में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, जानिए कैसे करे आवेदन

AIIMS Govt Jobs 2022 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, मदुरै (AIIMS Madurai) ने फैकल्टी के 94 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांग्रे हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर 18 जुलाई तक करना है. एम्स मदुरै भर्ती 2022 के अंतर्गत 20 प्रोफेसर, 17 एडिशनल प्रोफेसर, 20 एसोसिएट प्रोफेसर और 37 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी. पोस्टिंग का प्रारंभिक स्थान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रामनाथपुरम, तमिल नाडु (एम्स-मदुरै का अस्थायी स्थान) में होगा.
एम्स मदुरै भर्ती 2022 में पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एनेस्थिसियोलॉजी में एमडी में पीजी डिग्री होनी चाहिए. बता दें, हर पद के लिए एक्सपीरियंस अलग-अलग मांगे हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी है वह अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें.
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 1,500 रुपये
एससी/एसटी-1,200 रुपये
दिव्यांग- आवेदन फ्री
ऑफलाइन भेजनी है आवेदन की हॉर्ड कॉपी
ऑनलाइन आवेदन के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है-
पता: नोडल ऑफिसर, एम्स, मदुरै
एडमिन 4 (फैकल्टी विंग)
सेकंड फ्लोर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक
JIPMER, पुडुचेरी 605 006