Movie prime

देखें वीडियो: सोशल मीडिया पर छाया रेणुका पंवार का नया गाना "DJ Pe Matkungi", मिल चुके है दो करोड़ से ज्यादा व्यूज

इन दिनों हरियाणवी गानों में एक Singer के गानों को Fans बेहद पसंद कर रहे हैं. वो सिंगर कोई और नहीं बल्कि सबकी चहेती रेणुका पवार है.
 
देखें वीडियो: सोशल मीडिया पर छाया रेणुका पंवार का नया गाना "DJ Pe Matkungi", मिल चुके है दो करोड़ से ज्यादा व्यूज

नई दिल्ली :- इन दिनों हरियाणवी गानों में एक Singer के गानों को Fans बेहद पसंद कर रहे हैं. वो सिंगर कोई और नहीं बल्कि सबकी चहेती रेणुका पवार है. जैसा कि सबको पता है Renuka Panwar ने अपने Songs द्वारा एक अलग मुकाम हासिल किया है. उनके गानों की दीवानगी तो फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. अगर आप भी उनके गानों के फैंस है तो यह खुशखबरी आपके लिए भी है. रेणुका का एक गाना DJ पे मटकूंगी You Tube पर इन दिनों काफ़ी सुर्खियां बटौर रहा है.

गानों में करती है Acting और Dance भी

बता दें कि रेणुका का नया गाना रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर देता है. रेणुका गायकी के साथ- साथ अपने म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग और डांस भी करती है. उनके गानों पर फैंस Social Media पर काफी ज्यादा रील्स भी बनाते हैं. इन दिनों उनके एक गाने "डीजे पे मटकूंगी" को बेशुमार प्यार मिल रहा है. जबकि यह गाना कुछ महीने पुराना है, लेकिन Users इसे आज भी बार- बार सुन रहे हैं. आज भी शादी से लेकर छोटे Function तक की यह गाना शान बढ़ा रहा है.

रेणुका पंवार का यह गाना हो रहा काफ़ी वायरल

आपको बता दें कि यूटयूब पर रेणुका पंवार के इस Song को 2 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा View मिल चुके हैं. उनके बहुत से गाने है जो हाल ही में रिलीज हुए और जिन्हें फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं, लेकिन रेणुका का यह हरियाणवी सॉन्ग तो सुपरहिट हो चुका है. इस गाने में उनके साथ प्रांजल दहिया भी एक्टिंग कर रही है. पिछले साल भी उनका और प्रांजल के Kabootar गाने को 2 करोड़ से ज्यादा View मिल चुके हैं.

रेणुका के कुछ Super Hits Songs

आपको बता दें कि इस साल एक बार फिर से रेणुका का एक गाना फैंस के बीच काफ़ी छाया हुआ है. बता दें कि रेणुका का इंडस्ट्री में सबसे हीट गाना "52 गज का दामन" रहा है. इसके अलावा ऊंची हवेली, चटक मटक भी उनके Most Popular गानों में शामिल है.