हांसी पंचायत समिति बैठक में जोरदार हंगामा, गांवों में विकास के लिए आयी 2 करोड़ की राशि; सदस्य बोले...

हांसी के ब्लॉक वन के पंचायत समिति के सदस्यों की हाउस मीटिंग गुरुवार को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में बुलाई गई थी। मीटिंग की अध्यक्षता चेयरमैन नीलम रानी द्वारा की गई थी। इसमें बीडीपीओ धर्मपाल बालियान द्वारा 2 करोड रुपए की सरकारी ग्रांट का प्रस्ताव रखा। बीडीपीओ द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा यह ग्रांट गांव के विकास के लिए भेजी गई है। अगर समय रहते इसे खर्च नहीं किया गया तो 31 मार्च तक यह राशि लैप्स हो जाएगी।
बैठक में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य।
पंचायत समिति के कुछ सदस्यों ने कहा कि इस राशि का वितरण सभी सदस्यों में बराबर से किया जाए। ताकि वह अपने गांव में विकास कार्य करवा सके। लेकिन कुछ सदस्यों ने इसका विरोध किया और कहा कि जब तक सरपंचों की मांगों को पर सरकार फैसला नहीं लेती, तब तक वह उसका विरोध करेंगे और गांव में कोई विकास कार्य नहीं करवाएंगे।
पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि सरकार पहले सरपंचों की मांगों को सुनें और ई टेंडरिंग के फैंसले को वापस ले। उसके बाद गांव में विकास कार्य करवाएंगे। बिना इ टेंडरिंग के ही गांव में विकास कार्य करवाए जाएंगे। वहीं अन्य सदस्यों का कहना था कि जब पंचायत समिति के अध्यक्ष द्वारा मीटिंग के लिए पत्र भेजा गया तो उसमें यह नहीं लिखा गया था कि इस ग्रांट से संबंधित चर्चा भी होनी है।
पंचायत समिति चेयरमैन नीलम रानी व बीडीपीओ धर्मपाल।
अगर उसमें लिखा हुआ होता तो वह पहले से ही प्रस्ताव तैयार करके लेकर आते। हालांकि बाद में चेयरमैन ने कहा कि उन्हें आधे घंटे का समय दे दिया जाता है। इस दौरान वह अपने विकास कार्यों को लेकर दे सकते हैं।