Movie prime

Toll Tax : पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के लोगों को टोल टेक्स की दरों में मिली कटौती, जाने कितने की होगी बचत

 
Toll Tax Rate Slashed

Toll Tax News : यदि आप हाईवे पर सफर करते हैं तो आपको लगभग हर हाईवे पर टोल टेक्स देना पड़ता है। कई हाईवे पर तो दो बार टोल टेक्स अदा करना पड़ जाता है। दोनों साइड का टोल टेक्स बहुत ज्यादा होने के कारण इसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है। 

इन सबको देखते हुए होली से पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने लोगों को बड़ी राहत दी है। एनएचएआई ने टोल की दरों में कटौती कर दी है। इसका फायदा हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के लोगों को अधिक होगा। 

बता दें कि यह कटौती पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे के रूट पर की गई है।  एनएचएआई की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार डाहर गांव स्थित प्लाजा पर टोल रेट को कम कर दिया गया है।  गौरतलब है कि इस प्लाजा पर ‌1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा की दरों में इजाफा किया गया था।