Movie prime

हरियाणा सरकार और PM के खिलाफ ये बयानबाजी करना पड़ा भारी, JBT अध्‍यापक पर राजद्रोह का केस दर्ज

हरियाणा के कैथल जिले के एक अध्यापक को बयानबाजी करना काफी महंगा पड़ गया.
 
हरियाणा सरकार और PM के खिलाफ ये बयानबाजी करना पड़ा भारी, JBT अध्‍यापक पर राजद्रोह का केस दर्ज

कैथल :- हरियाणा के कैथल जिले के एक अध्यापक को बयानबाजी करना काफी महंगा पड़ गया. बता दे कि अध्यापक ने सरकार और देश के PM के विरुद्ध गलत बयान बाजी की. इस मामले में अब सिटी थाना के सुरक्षा एजेंट मदनलाल की शिकायत पर JBT अध्यापक सुरेश द्रविड़ पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 23 September को सोशल मीडिया पर एक Video देखी थी, जिसमें अध्यापक प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत बयान बाजी कर रहा था.

अध्यापक को महंगा पड़ा सरकार के खिलाफ बयानबाजी करना

इस मामले में शिकायतकर्ता ने Friday रात को सिटी थाने में Case दर्ज करवाया. साथ ही आरोप लगाया कि अध्यापक ने 8 September को राज्य मंत्री कमलेश टांडा के निवास स्थान पर भी गलत बयानबाजी की थी. इस मामले में Action लेते हुए 12 सितंबर को अध्यापक को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद अध्यापक के संगठनों ने लगातार प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग की तरफ से 19 सितंबर को Teacher को बहाल कर दिया गया था. सिटी थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अध्यापक के विरुद्ध राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह था पूरा मामला

अब इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं सुरक्षा एजेंट ने आरोप लगाए थे कि राज्यमंत्री के निवास पर एक अध्यापक ने भाषण में कहा था कि सरकार काले कानून इसलिए लेकर आ रही है, ताकि जमीन अडानी और अंबानी के कब्जे में आ जाए. साथ ही उन्होंने कहा था कि जनता अंबानी, अडानी और प्रधानमंत्री का गला पकड़ कर पूछेगी कि देश की जनता ने यह अधिकार किसी को नहीं दिया कि वह देश को बेच दे. उन्होंने सरकार को देशद्रोही सरकार बताया और कहा कि देश की जनता को सरकार के विरुद्ध विद्रोह कर देना चाहिए.