Movie prime

हरियाणा का ये शहर क्लीन सिटी में सुमार, 1 अक्टूबर को राष्ट्रपति देंगे अवार्ड, जाने पूरी ख़बर

जहां देशभर में आजादी का समारोह मनाया जा रहा है, वही इस कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा के रेवाड़ी जिले को अवार्ड दिया जा रहा है. रेवाड़ी की धारुहेड़ा नगरपालिका को स्वच्छ शहर के अवार्ड से नवाजा जाएगा.
 
हरियाणा का ये शहर क्लीन सिटी में सुमार, 1 अक्टूबर को राष्ट्रपति देंगे अवार्ड, जाने पूरी ख़बर

जहां देशभर में आजादी का समारोह मनाया जा रहा है, वही इस कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरियाणा के रेवाड़ी जिले को अवार्ड दिया जा रहा है. रेवाड़ी की धारुहेड़ा नगरपालिका को स्वच्छ शहर के अवार्ड से नवाजा जाएगा.1 अक्टूबर को नई दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने कर कमलों से इनको अवार्ड देंगी. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि रेवाड़ी जिले के लोगों के लिए गौरव की बात है कि स्वच्छ भारत मिशन में रेवाड़ी के योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.

उपायुक्त अशोक गर्ग ने कहा कि किसी भी शहर या गांव की कोई भी उपलब्धि किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है बल्कि समूचे लोगों का योगदान जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन में लोगों को में साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूकता पैदा हुई है. लोग अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में सहयोग कर रहे हैं.

नगरपालिका को स्वच्छ शहर के रुप में मिल रहे अवार्ड पर लोगो ने खुशी जताई और कहा कि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के नेतृत्व से ही इस उपलब्धि को हासिल करने में कामयाबी मिली है. अशोक कुमार के नेतृत्व व मार्गदर्शन में अब रेवाड़ी शहर सहित अन्य शहरों को साफ सुथरा करने का भी कार्य किया जाएगा. लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरूकता जगाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह अवार्ड अशोक कुमार गर्ग को समर्पित किया जाता है. इस अवार्ड से पूरे जिले में प्रेरणा का संचार होगा और आम आदमी भी अब शहर को साफ रखने और स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को के सपने को साकार करेंगे.