Movie prime

Faridabad के इन इलाकों में आज और कल रहेगी पानी की किल्लत, यहाँ से देखे आपके इलाके का स्टेटस

इन दिनों फरीदाबाद के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
 
Faridabad के इन इलाकों में आज और कल रहेगी पानी की किल्लत, यहाँ से देखे आपके इलाके का स्टेटस

फरीदाबाद :- इन दिनों फरीदाबाद के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बता दें कि रेनीवेल की ददसिया लाइन फट गई, जिस वजह से सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में पानी की Supply नहीं हो पाई. इसी Line से ही पानी गांव वजीरपुर से होते हुए एनआईटी एक, दो, तीन, चार और पांच तक जाता है. ज्यादा प्रेशर होने की वजह से वजीरपुर में लाइन फट गई, जिस वजह से लोगों को पेयजल के लिए भी तरसना पड़ा. वही लोगों ने Boosting Station पर भी चक्कर लगाए, परंतु उन्हें किसी भी अधिकारी से संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

फरीदाबाद के इन इलाकों में पानी के लिए तरस रहे हैं लोग

रेनीवेल से बूस्टिंग स्टेशन तक पानी नहीं पहुंचा, इसी वजह से बूस्टिंग पर मोटर भी नहीं चलाई गई. तीन नंबर ईएसआई बूस्टिंग स्टेशन से पूरे तीन नंबर क्षेत्र और दो नंबर के बड़े इलाके में Water की आपूर्ति होती है. पहले से ही इन बूस्टिंग स्टेशनों पर पुरानी मोटर लगी हुई थी और Electricity सप्लाई पैनल भी काफी जर्जर हालत में थे. कभी यहां मोटर खराब हो जाती है, तो कभी पैनल में फॉल्ट की वजह से अक्सर पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है. अब प्रेशर ज्यादा होने की वजह से Pipe लाइन फट गई जिससे एक और नई समस्या पैदा हो गई.