Movie prime

हरियाणा में DSP को कुचलने वाली कार के नंबर की हुई शिनाख्त, हिसार में लावारिस छोड़कर भागा था ड्राइवर

 
DSP को कुचलने वाली कार राजस्थान नंबर की निकली, हिसार में लावारिस छोड़कर भागा था ड्राइवर

हरियाणा में फतेहाबाद के DSP चंद्रपाल को टक्कर मारकर भागने वाले ड्राइवर की वेगनॉर कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। ये कार साबरवास क्षेत्र से बरामद हुई।  उसका नंबर RJ18-CE1747 राजस्थान का है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर की डिटेल निकलवाकर आरोपी को पकड़ने की तैयारी में है। दरअसल एक्सीडेंट के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया। 

वहीं पुलिस ने जब कार बरामद की तो उसका अगला हिस्सा टूटा हुआ था। कार का फ्रंट शीशा भी टूट चुका है। ऐसे में स्पष्ट है कि कार काफी तेज गति से चलाई जा रही थी। जिसने साइकिल पर जा रहे DSP चंद्रपाल को जोर की टक्कर मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें कि DSP चंद्रपाल शनिवार शाम फतेहाबाद पुलिस लाइन से साइकिलिंग करते हुए हिसार की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे अग्रोहा ओवरब्रिज के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही वैगनॉर कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिससे मौके पर ही उनका निधन हो गया था।

DSP चंद्रपाल फिलहाल रतिया क्षेत्र का प्रभार देख रहे थे। वह गांव झलनिया के रहने वाले थे। वहीं DSP चंद्रपाल के पार्थिव शरीर का आज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद उनके पैतृक गांव झलनिया में अंतिम संस्कार किया जाएगा।