अजीब संयोग: हरियाणा की दो सगी बहनो के एक जैसे फिंगर प्रिंट, नहीं बन पा रहे है अलग आधार कार्ड

भिवानी :- आपने भी अक्सर यह बातें सुनी होगी कि दुनिया में एक ही शक्ल के सात लोग होते हैं. वही जुड़वा होने पर तो दो बच्चों में Difference कर पाना ही काफी मुश्किल हो जाता है. कई चीजों में समानता होने के बाद भी फिंगरप्रिंट ऐसी चीज है, जो नहीं मिल पाती. Bhiwani में एक ऐसा के सामने आया है जिसको सुनकर आप काफी हैरान होने वाले हैं. इसमें दावा किया गया है कि दो बहनों के फिंगरप्रिंट भी बिल्कुल एक जैसे हैं. बता दे कि पूजा और सुषमा दो सगी बहनें हैं, इन दोनों के फिंगरप्रिंट भी एकदम Same है.
इन सगी बहनों के फिंगरप्रिंट भी है Same
लड़कियों के पिता ने दावा किया है कि दोनों बच्चियों को फिंगरप्रिंट सेम होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इनके पिता हुकुम सिंह, लोहारू जिला मुख्यालय, भिवानी और Chandigarh के साल 2013 से चक्कर लगा रहे हैं. आज तक भी दोनों बहनों का अलग-अलग आधार कार्ड नहीं बन पाया है. जिस वजह से इनका राशन Card भी कट गया है. इन दोनों बहनों ने एक ही Aadhar कार्ड बनवा रखा है. इन दोनों के फिंगरप्रिंट समान है, जिस वजह से Computer एक ही डाटा उठाता है.
अभी तक नहीं बन पाया है आधार कार्ड
वहीं इस मामले पर दोनों बहनों का कहना है कि Mobile पर हमारा फिंगरप्रिंट नहीं मिलता, परंतु जब हम आधार कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं तो कंप्यूटर फिंगरप्रिंट को समान दर्शाता है. इसी वजह से दोनों बहनों के कई जरूरी काम भी अटके हुए हैं. वह अभी तक Bank में खाता भी नहीं खुलवा पाई है. आजकल हर जगह आधार को अनिवार्य कर दिया गया है. इन दोनों लड़कियों के पिता कहते हैं कि बड़ी बेटी पूजा का जन्म 18 मई 2003 को और छोटी बेटी सुषमा का जन्म 31 जुलाई 2004 को हुआ है.
अभी तक भी नहीं हो पाया है समस्या का समाधान
इन दोनों का आधार कार्ड का एक ही नंबर है, दोनों के अलग-अलग आधार कार्ड बनवाने के लिए कई बार प्रयास किए जा चुके हैं. परंतु फिंगरप्रिंट एक होने की वजह से दोनों का आधार कार्ड नहीं बन पाया. उन्होंने कहा कि वह लोहारू, भिवानी और चंडीगढ़ मुख्यालय के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं. इसके बाद उन्होंने सीएम विंडो में भी शिकायत डाली, परंतु अब तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है. वर्तमान समय में उनकी बड़ी बेटी पूजा लोहारू के चौधरी बंसीलाल गर्ल्स कॉलेज में BSC कर रही है. वही छोटी बेटी सुषमा इसी कॉलेज में B.A कर रही है. इनके दाखिले में भी काफी परेशानियां आ रही थी.