Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फौगाट हत्याकांड को लेकर गोवा के सीएम ने उठाया ये बड़ा कदम, जानिए पूरी खबर

हरियाणा की भाजपा लीडर और अभिनेत्री सोनाली फौगाट गोवा की मौत के मामले में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि मामले की जांच सीबीआई को दे दी गई है और सभी सबूत भी हैंड ओवर कर दिए गए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि गोवा पुलिस भी मामले की जांच से अच्छे से कर रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इस हत्याकांड की पूरी सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।
इसके साथ ही गोवा सीएम सावंत ने कहा कि इस मामले में ड्रग पैडलर्स के नाम आए हैं और हम ड्रग पैडलर्स पर भी बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। गोवा ड्रग्स के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में अज्ञात शहीदों हम याद कर रहे हैं। उसी के तहत वे शहीद करनैल सिंह बेनीपाल के परिवार और माता चरणजीत कौर से मिलने आए हैं।
गोवा सरकार की तरफ से उनको प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रुपये का सम्मान दिया गया है। वहीं गोवा के मुख्यमंत्री डा. प्रमोद सावंत ने गोवा मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए सरदार करनैल सिंह बेनिपाल की वीरता का सम्मान करने के लिए हरियाणा के अंबाला जिले के बड़ौला गांव पहुंचकर उनकी पत्नी चरणजीत कौर से भेंट की और उन्हें 10 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया।
इस सम्मान की घोषणा सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव और गोवा के मुक्ति के 60 साल मनाते हुए की थी।