Movie prime

SBI बैंक ने ग्राहकों को दी चेतावनी, इस काम देरी करने से हो सकता है भारी नुकसान

आज Banking System से देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. कई बार लोग बैंकिंग धोखाधड़ी के भी शिकार हो जाते हैं.
 
SBI बैंक ने ग्राहकों को दी चेतावनी, इस काम देरी करने से हो सकता है भारी नुकसान

नई दिल्ली :- आज Banking System से देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. कई बार लोग बैंकिंग धोखाधड़ी के भी शिकार हो जाते हैं. जिसके लिए बैंक द्वारा समय- समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. इसके बावजूद भी Cyber Fraud भी बढ़ते ही जा रहे हैं. इसको देखते हुए SBI का कहना है कि किसी भी प्रकार की बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर लोगों को तुरंत जानकारी देनी चाहिए. अगर देर से इसकी जानकारी दी जाती है तो बैंक खाता धारकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

तुरंत दें जानकारी ताकि समय रहते हो सके जांच

भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा जी का कहना है कि ग्राहकों को अनधिकृत लेन- देन की जानकारी तुरंत देनी चाहिए, ताकि समय रहते इसकी जांच हो सके. इसके साथ ही उन्होंने देश में बढ़ते साइबर अपराध के प्रति लोगों को सचेत व जागरूक भी किया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्राहक सेवा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और Bank के ग्राहकों को साइबर अपराध की जांच को लेकर हर समय जागरूक रहना चाहिए.

मुहैया होंगी उच्च स्तर की सेवाएं

आपको बता दें कि SBI की तरफ से शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि , "किसी भी अनधिकृत लेन- देन की स्थिति में तुरंत Toll Free Number 18001234 पर बताना चाहिए, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई हो सके." एसबीआई के चेयरमैन बैंक की विभिन्न कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यह भी बताया कि बैंक Yono App और अन्य Digital माध्यमों के जरिए ग्राहकों को उच्च स्तर की सेवाएं मुहैया कराई जा रही है.

किसी के भी झांसे में न आएं

SBI ने लोगों को जागरूक करने के लिए बताया है कि किसी भी Suspicious Link पर Click न करें. इसके साथ ही व्यक्तिगत और बैंक खाते की जानकारी को किसी से भी Share न करें और नौकरी देने के नाम पर किसी के झांसे में भी न आएं.