Sapna Chaudhary Latest: सपना चौधरी ने अपनी इस वीडियो से मचाया तहलका! किये बेहद बोल्ड सीन्स

Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी अपने बोल्ड डांस मूव्स के लिए मशहूर हैं. सपना ने हाल ही में एक नया वीडियो रिलीज किया है जो रिलीज होने के कुछ ही समय में वायरल होने लगा है. बता दें कि हरियाणा की इस खूबसूरत डांसर ने अपने नए गाने, 'मस्त मलंग' (Sapna Chaudhary Mast Malang) का आधिकारिक वीडियो रिलीज किया है जिसमें एक्ट्रेस कभी बेडरूम रोमांस करती नजर आ रही हैं तो कभी बरसात में हॉट डांस कर रही हैं. आइए जानते हैं कि इस वीडियो में सपना चौधरी ने किस तरह बोल्डनेस दिखाई है और ये वीडियो क्यों वायरल हो रहा है..
Sapna Chaudhary ने लेटेस्ट वीडियो में ढाया कहर!
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, सपना चौधरी ने अपने नए गाने, 'मस्त मलंग' का आधिकारिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है. इस गाने में सपना ने कुछ इस कदर बोल्ड अदाएं और डांस मूव्स दिखाए हैं, कि देख उनके पति भी दंग रह जाएंगे. इस गाने को सपना ने गाया तो नहीं है लेकिन वो आकाश खत्री (Akash Khatri) के साथ रोमांस करती और उनके साथ हॉट डांस करती नजर आ रही हैं. सपना ने पूरे वीडियो में अलग-अलग सूट पहने हैं और काफी सुंदर भी लग रही हैं.
कभी बारिश में लगाए ठुमके तो कभी दिखाया बेडरूम रोमांस..
गाने के वीडियो की शुरुआत सपना से ही होती है जिसमें उन्होंने एक नीले रंग का फ्लोरल सलवार सूट पहना हुआ है. सपना कभी शरमाते हुए तो कभी अपने 'लवर' की याद में मुसकुराते हुए डांस कर रही हैं. थोड़ी ही देर में सपना आकाश के साथ बारिश में नाच रही हैं. ऊपर से नीचे तक भीगी हुई सपना का सूट उनके शरीर से चिपक गया है और अंदर से उनकी ब्रा भी नजर आ रही है. गाने के अंत में सपना आकाश के साथ बेडरूम रोमांस भी करती नजर आई हैं.
कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और कमेन्ट्स में फैन्स सपना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 'मस्त मलंग' को रुचिका जंगिड़ (Ruchika Jangid) ने गाया है और इस गाने के बोल मंजीत नैन (Manjeet Nain) ने लिखे हैं. गाने के वीडियो के यूट्यूब लिंक को सपना चौधरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है.