हरियाणा के डिप्टी सीएम के भाई की शादी में पार्टी वर्कर और पंचायतें पहुंचेंगी सिरसा; पूर्व विधायकों और मंत्रियों को भी मिला इनविटेशन

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला पंजाब के अमृतसर की लगन रंधावा से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी की बान व भात की रस्म कल संपन्न हो गई। आज सिरसा में ही प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है। जिसमें हरियाणा भर से पार्टी वर्कर पंचायतें पहुंचेगी। पूर्व विधायक व विधायकों भी आज सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
बान व भात की रस्में अदा की गई।
शादी में हरियाणा के वर्ष 2014 से लेकर अब तक के सभी मौजूदा विधायकों व पूर्व मंत्रियों को निमंत्रण दिया गया है। 15 मार्च को होने वाली मानेसर में पार्टी पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित राजनीतिक, खेल, हॉलीवुड, बॉलीवुड, सिंगर, प्रशासनिक हस्तियों सहित करीब 4 हजार VVIP को इनवाइट किया गया।
10,12,13, 15 मार्च को फंक्शन
10 मार्च को पार्टी वर्करों और हरियाणा वासियों को शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। इसके बाद दिल्ली में ही चौटाला परिवार के फार्म हाउस पर 12 और 13 मार्च को पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार शादी समारोह में शामिल होंगे। 15 मार्च को मानेसर में एक नामी होटल में कार्यक्रम है, जिसमें देश की राजनीतिक हस्तियां, सिंगर, एक्टर और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।
इनके साथ शेयर की फोटो
दिग्विजय खुद अपनी शादी के निमंत्रण दे रहे हैं। इस शादी में बालीवुड हस्तियां से लेकर राजनीतिक हस्तियां शामिल होगी। खुद दिग्विजय चौटाला बालीवुड स्टार सलमान खान, सिंगर कैलाश खेर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, पतंजलि अध्यक्ष बाबा रामदेव को शादी का निमंत्रण दिया है।