मिलिए इस भैंसे से जिसकी कीमत है 10 करोड़ रुपए! जानिए ऐसा क्या ख़ास है इसमें

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आयोजित एक ग्रामोदय पशु मेले में हरियाणा का एक भैंसा चर्चा का विषय बना हुआ है. भैंसे को हरियाणा पानीपत के किसान व पशुपालक नरेंद्र सिंह मेले में लेकर आए हैं. यह भैंसा कई खासियत की वजह से इस मेले में आर्कषण का केंद्र बना हुआ है. इसकी खासियत में सबसे हैरान कर देने वाली बात इस भैंसे की कीमत है. इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है. यह भैंसा देखने में भी बहुत सुंदर और आकर्षक लग रहा है लोग इस भैंसे को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं.
10 करोड़ का यह भैंसा शुद्ध मुर्रा प्रजाति का है जिसका वजन 1.5 टन और उम्र 4 साल 6 महीने है. इस भैंसे का नाम गोलू-2 है. भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह इस भैंसे के सीमेन से 20 लाख से ज्यादा का कलेक्शन कर चुके हैं. इस भैंसे का नाम गोलू-2 इसलिए रखा गया है क्योंकि इससे पहले इस भैंसे के दादा का नाम भी गोलू था. इस भैंसे की मां रोजाना 26 किलो से ज्यादा दूध देती है. इस भैंसे के पिता का नाम पीसी 483 है जिसे नरेंद्र सिंह ने पशुओं की नस्ल सुधारने में मदद करने के लिए हरियाणा सरकार को दे दिया.
इस भैंसे की रोज की डाइट भी बहुत तगड़ी है. यह भैंसा रोज अपनी डाइट में 30 किलो सूखा और हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना और 50 ग्राम मिनरल मिक्चर खाता है. भैंसे के मालिक ने इसे बेचने से साफ मना कर दिया. उनका कहना है कि यह भैंसा उनके लिए अनमोल है.