हद हो गई, गर्ल्स स्कूल में शराब पार्टी, छात्राएं छलका रही थीं जाम, प्रबंधन हैरान

कैथल के सरकारी गर्ल्स स्कूल में हंगामा मच गया। यहां पर शराब पार्टी चल रही थी। शराब पार्टी छात्राओं की तरफ से सहेलियों को दी गई थी। छात्राओं के बैग से बीयर की कैन और डिस्पोजल ग्लास भी मिले हैं।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के पास बीयर कैन मिलने का मामला सामने आया है। एक छात्रा के बैग से बीयर की कैन मिलने से विद्यालय में खलबली मच गई। मामले की सूचना प्रधानाचार्य को दी गई। इसके बाद तीन से चार छात्राओं को घर भेज दिया। विद्यालय में मामला पूरा दिन चर्चा का विषय बना रहा।
10वीं की छात्राएं
विद्यालय में एक छात्रा बैग में बीयर की कैन लेकर पहुंच गई थी। इसकी भनक जब अन्य छात्राओं को लगी तो स्टाफ ने छानबीन शुरू की। इसके बाद विद्यालय प्रबंधक को मामले की सूचना दी गई। प्रबंधन ने जांच की तो यहां एक छात्रा के पास से बीयर पाई गई। इसके साथ ही कुछ डिस्पोजल ग्लास मिले हैं। ये छात्राएं दसवीं कक्षा की बताई जा रही हैं।
कार्रवाई की जाएगी
इन सभी साक्ष्यों से जाहिर होता ही छात्राएं बीयर विद्यालय में पार्टी करने की मंशा से लाई थीं, लेकिन इससे पहले विद्यालय प्रबंधन की मुस्तैदी से उन्हें पकड़ लिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पता करवाया जाएगा। कहीं पर ऐसा मामला आता है स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक तरफ बैठी थीं छात्राएं
वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि आधी छुट्टी में छात्राओं ने स्टाफ को सूचना दी कि कुछ छात्राएं बीयर की कैन लेकर एक तरफ बैठी हुई हैं। जब जाकर वहां देखा तो कैन खाली मिली। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि गलती से वह खाली कैन बैग में डाल लाई हैं। इन छात्राओं के अभिभावकों को बुधवार को स्कूल में बुलाया गया था। अभी तक किसी का नाम नहीं काटा गया है, लेकिन चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।