Movie prime

हरियाणा: लव मैरिज पर हरियाणा की इस खाप ने लिया बड़ा फैसला, शादी में सिर्फ 21 आदमी होंगे शामिल, जानिए पूरी खबर

 

Haryana News: हरियाणा के हिसार में अखिल हरियाणा सर्व जातीय पूनिया खाप के महासम्मेलन में बड़े फैसले लिए गए। शादी को लेकर लिए गए फैसले में सबसे बड़ा फैसला लिया गया जिसमें शादी से पहले गोद भराई की रस्म में पांच आदमी ही जाएंगे। वहीं बारात में 21 आदमी और 101 रुपए देकर बारात रवाना की जाएगी।

इस महासम्मेलन में ये भी फैसला हुआ कि अब नानी और दादी को गौत्र छोड़कर बाकी गौत्र में शादी कर सकेंगे। इसमें ये दलील दी गई कि पहले समाज में 4 गौत्र छोड़कर शादी करने का नियम है। लेकिन इससे बच्चों के रिश्ते करना मुश्किल हो गया। इसलिए मजबूरीवश ये फैसला लेना पड़ा। वहीं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ कहा गया कि बीन और ढोलक बजा लो, लेकिन गंदे गाने नहीं सुनो।

इतना ही नहीं गोत्र बचाओ अभियान के तहत यह फैसला लिया गया कि युवक- युवती लव मैरिज करते हैं और गांव के माहौल को ही दूषित करते हैं, इसे अमान्य करार दिया जाएगा। शादी के लिए मां- बाप की परमिशन लेनी जरूरी है।

वहीं सर्व जातीय पूनिया खाप के एडवोकेट जितेंद्र ने बताया कि समाज हित में फैसला लिया कि बिना दहेज शादी करने वाले परिवार को 11 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि दहेज प्रथा कुरीति पर रोक लगे। नशा रोकने के लिए हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी।

वहीं समाज ने फैसला लिया कि जीव और भ्रूण हत्या नहीं होगी और मृत्यु भोज नहीं किया जाएगा। पूनिया खाप की ओर से कॉलेज खोला जाएगा। इसके लिए जगह बाद में निर्धारित किया जाएगा। बरवाला के पास खरक पूनिया खाप में चबूतरे का निर्माण किया जाएगा।