Movie prime

Haryana Teacher Bharti : शिक्षामंत्री कंवरपाल ने किया बड़ा एलान, 7421 पदों पर टीजीटी के शिक्षकों की भर्ती

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ कर दिया है कि आप पूर्व की सरकारों की तरह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नहीं बल्कि हरियाणा लोक सेवा आयोग पीजीटी शिक्षकों की भर्ती का काम करेगा।
 

चंडीगढ़। शिक्षामंत्री कंवरपाल (Education Minister Kanwarpal) ने कहा कि प्रदेश में जल्द 7421 पदों पर टीजीटी के शिक्षकों की भर्ती होगी। इस संबंध में सरकार ने एक डिमांड पत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास भेज दिया है।

सीटेट को लेकर सरकार के नए फरमान के बाद अब बाकी प्रदेशों के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। यहां पर यह भी बता दें कि अब से पहले पीजीटी शिक्षकों के 4476 पदों की भर्ती के लिए सरकार ने अब हरियाणा लोक सेवा आयोग के पास मांग पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ कर दिया है कि आप पूर्व की सरकारों की तरह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नहीं बल्कि हरियाणा लोक सेवा आयोग पीजीटी शिक्षकों की भर्ती का काम करेगा।

आयोग को भेजी गई डिमांड के अनुसार 8 वर्षों के लिए तहत 3863 और मेवात कैडर के 19 विषयों के लिए 613 पद भरे जाएंगे। बाकी हरियाणा में भर्ती की बात करें तो कॉमर्स के 180 कंप्यूटर साइंस के 1633 फाइन आर्ट के 580 इतिहास के 220 गणित के 250 म्यूजिक के 80 और फिजिकल एजुकेशन के 680 पॉलिटिकल साइंस के 240 पद शामिल हैं।

मेवात में बायोलॉजी के साथ केमिस्ट्री के 38 कॉमर्स के 7 पद कंप्यूटर साइंस के 78 अर्थशास्त्र के 7 पद कंप्यूटर साइंस के 78 अर्थशास्त्र के साथ इंग्लिश के 73 फाइन आर्ट के 17 जियोग्राफी का एक और हिंदी के 70 जबकि इतिहास के 53 होम साइंस का एक गणित के 56 म्यूजिक के तीन फिजिकल एजुकेशन के 45 फिजिक्स के 24 और राजनीतिक शास्त्र के 47 साइकोलॉजि के एक सोशियोलॉजी के दो और उर्दू के 21 पद शामिल हैं।