हरियाणा रोडवेज की नई BS-6 बस है या खटारा, जाने ड्राइवरो के अनुसार क्या- क्या है कमियां

करनाल :- हरियाणा के करनाल जिले में कुछ दिन पहले हरियाणा रोडवेज की Bs-6 वाली नई बसें पहुंची. वही बस के चालको को समझ नहीं आ रहा कि वह बस आने की खुशी मनाई या फिर Bus में मौजूद कमियों को देखें. चालक ने बस का दौरा करवाया और Khabri Express को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सरकार से मीटिंग के दौरान बस में कई प्रकार के चेंज करने के लिए बोला था. परंतु Government ने बस में किसी प्रकार का कोई भी चेंज नहीं किया, उल्टा बस में ऐसे Change किए हैं जिससे हादसे और भी बढ़ सकते हैं.
इन मांगों को किया गया अनदेखा
जब चालक ने नई बस का दौरा करवाया तो Driver सीट ही फटी हुई थी. वही चालको ने बस में LED लाइट लगवाने की मांग की थी, परंतु सरकार ने इन मांगों को अनदेखा करते हुए पहले की तरह ही बसों में लाइट लगा रखी है. वही पीछे की तरफ दो सोने की सीट भी नई बस में ऐड की गई है, परंतु उसमें से एक सीट पर तो तंग जगह है जिसका इस्तेमाल आप सोने के लिए नहीं कर पाएंगे. वहीं चालक ने बताया कि उन्होंने मांग की थी कि बसो मे Fog लाइट लगी होनी चाहिए.
डैशबोर्ड की वजह से नहीं दिखाई दे रही ड्राइवर की सीट
क्योंकि आजकल सभी कारों में फोग लाइट लगी आती है, जो सर्दियों के Weather में बेहद जरूरी है.वही बसों पर जो लाइट लगाई गई है उसके ऊपर भी कवर होना चाहिए, जिससे वह जल्दी खराब ना हो. परंतु सरकार ने इन बातों की तरफ ध्यान ही नहीं दिया. वही Dashboard भी काफी ऊंचा उठाया गया है, जिस वजह से ड्राइवर की सीट भी नजर नहीं आ रही. इस वजह से जिन चालकों की हाइट ज्यादा नहीं है उन्हें बस चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वही चालको ने प्रेशर खिड़की की भी मांग की थी, इस मांग को भी अनदेखा किया गया.