Movie prime

इस महीने होंगे हरियाणा पंचायत चुनाव, राज्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी

हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर इंतजार लंबा होता दिख रहा है।
 
इस महीने होंगे हरियाणा पंचायत चुनाव, राज्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी

Haryana Panchayat Chunav 2022: हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर इंतजार लंबा होता दिख रहा है। पहले राज्य में 30 सितंबर चुनाव आयोजित होने का समय निर्धारित किया गया था लेकिन पिछड़ा वर्ग ए के आरक्षण संबंधित मामले की वजह से चुनाव फिर टलते नजर आ रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखकर लग रहा है कि प्रदेश में अब दीपावली के बाद ही नवंबर महीने में चुनाव का आयोजन हो पाएगा।

सरकार आरक्षित सीटों का ब्योरा नहीं दे पाई। यही वजह है कि राज्य चुनाव आयुक्त ने कई समयावधि में चुनाव संपन्न नहीं होने की बात कही है और 30 नवंबर तक का समय मांगा है। बीते शुक्रवार के दिन मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22 सितंबर तक आरक्षित सीटों का ब्योरा मुहैया कराने का एक बार फिर से आग्रह किया है। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि विकास एवं पंचायत विभाग पंच, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य के लिए आरक्षित सीटों के अलावा समिति व जिला परिषद चेयरमैन के लिए रिजर्व सीटों का ब्योरा भी मुहैया कराएं। मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि आयोग की ओर से चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सरकार की सिफारिश मिलने के साथ ही चुनावी शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

आरक्षण संबंधित सभी कामों को निपटाने के बाद अगर सरकार चुनाव कराने के लिए 25 सितंबर तक लिखित पत्र भेजती है तो राज्य चुनाव आयोग को चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के लिए करीब 1 महीने का समय लगेगा। 24 अक्टूबर से दीपावली का त्यौहार है ऐसे में कहा जा सकता है कि दीपावली के ठीक बाद हरियाणा में पंचायत चुनाव में का आयोजन हो सकता है। बता दें कि हरियाणा में फरवरी 2021 में ही पंचायत चुनाव का आयोजन हो जाना था लेकिन तमाम कारणों की वजह से करीब 18 महीनों बाद भी पंचायत चुनावों को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं है।