Movie prime

हरियाणा के मंत्री कमल गुप्ता ने किया बड़ा दावा, किसी भी पल भारत...

 
हरियाणा सरकार, हरियाणा समाचार, हरियाणा न्यूज, पीओके, कमल गुप्ता, pok, pak occupied kashmir, haryana news, haryana minister, haryana government,                                 Chandigarh News, Chandigarh News in Hindi, Latest Chandigarh News, Chandigarh Headlines, चंडीगढ़ Samachar

Haryana News: रोहतक: हरियाणा की खट्टर सरकार के मंत्री ने दावा किया है कि पीओके किसी भी पल भारत का हिस्सा बन सकता है। रोहतक में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अगले 2-3 साल में किसी भी समय भारत का हिस्सा बन सकता है। हम 2014 से पहले मजबूत नहीं थे, लेकिन अब हम मजबूत हो गए हैं। पाकिस्तान ने पीओके में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था। वहां से भी भारत में शामिल होने के लिए आवाजें उठाई जा रही हैं। कमल गुप्ता ने रविवार को रोहतक व्यापारियों की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में ये बात कही।

कमल गुप्ता ने कहा कि आज पीओके को भारत में विलय करने के लिए वहां आवाजें उठने लगी हैं और मुजफ्फराबाद में आंदोलन शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एक साल, 2 साल, 5 साल में एक क्षण आ सकता है जिसके कारण पीओके का हिस्सा बन सकता।

उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज राहुल जी ने ये यात्रा की। ये यात्रा भारत जोड़ने के लिए थी। लेकिन भारत जोड़ने का काम तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने किया था। जिन्होंने कहा था कि एक देश में दो निशान दो विधान और दो संविधान नहीं हो सकते।

गुप्ता ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बीजेपी ही बना सकती है। ये काम राहुल, अखिलेश, तेजस्वी और ममता नहीं कर सकते। ये सब नामों की पार्टियां है। बीजेपी ने अभी तक बहुत कुछ किया है और अभी बहुत कुछ होना बाकी है। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में अमन चैन है। वहां कोई आतंकवादी गतिविधी नहीं हो रही। आज वहां के लोग खुश हैं।