हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान, अब श्रमिक कहीं भी करा सकेंगे फ्री में इलाज, जानिये क्या है स्कीम

हरिराणा सरकार के द्वारा लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं शुरू की जाती है. शिक्षा स्वास्थ्य और सभी क्षेत्रों में हरियाणा सरकार हमेशा ही प्रयासरत रहती है. ऐसे में सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है.
हरियाणा सरकार के द्वारा अब श्रमिक किसी भी अस्पताल में फ्री में इलाज करा पाएंगे. वहीं प्रदेश मेंबने नए अस्पतालो में भी श्रमिक लाभ ले पाएंगे. नए अस्पतालों में श्रमिक के अलावा आम आदमी भी अपना इलाज करा पाएगा. हरियाणा सरकार अपने प्रदेश की उन्नति के लिए नई योजना लाती रहती है.
ऐसे में वह श्रमिकों के लिए भी खुशखबरी लाई है. अब प्रदेश के लाखों श्रमिक किसी भी अस्पताल में फ्री में इलाज करा पाएंगे. इससे पहले वह सिर्फ ईएसआई में ही अपना इलाज करा सकते थे लेकिन अब वो प्रदेश के किसी भी अस्पताल में जा सकते हैं.
इससे श्रमिकों को काफी लाभ मिलेगा. सीएम मनोहर लाल ने श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के लिए इन योजनाओं का ऐलान किया है. पहले राज्य को 324 करोड़ की राशि मिलती थी जिसे अब 624 करोड कर दिया गया है. मजदूरों के कल्याण पर इस राशि को अब अच्छे से खर्च किया जाएगा. वहीं प्रदेश में 6 नये अस्पताल भी बनाए जाएंगे. जिनका लाभ श्रमिक ही नहीं बल्कि आम आदमी भी उठा पाएगा. श्रमिकों के लिए साल में फ्री चेकअप की सुविधा भी दी जाएगी