हरियाणा सरकार ने खरीदी नई रोडवेज, अब नई हरियाणा रोडवेज दिखेगी सड़कों पर

हरियाणा रोडवेज ने अपने डिपो में नई बसें शामिल करने का सोचा है. अप्रैल 2023 तक करीब 4000 बसें इसमें शामिल हो जाएंगी जबकि परिवहन विभाग ने 1297 बसे खरीदने की पूरी तैयारी भी कर ली है. जल्दी ही बसों के रेट को लेकर निजी कंपनियों से बातचीत भी होगी.विभाग ने अप्रैल तक 150 हीटिंग वेंटिलेशन वातानुकूलित, 147 मिनी और 1000 निर्मित साधारण बसों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा है.
फिलहाल रोडवेज के बेड़े में करीब 2626 बसें हैं. इन बसों के शामिल होने से आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. परिवहन मंत्री ने कहा की मिनी बसें पहले चलाई जाएंगी. बाद में चार से छे महीने बाद सभी बसें उपलब्ध करानी होंगी. पहली बस की डिलीवरी के लिए कंपनी को 45 दिन का समय दिया जाएगा. उसके बाद 10 बसे 75 दिन के अंदर देनी होंगी. यह बसें नियमित अंतराल पर चलाई जाएंगी. हीटिंग वेंटीलेशन, एयर कंडीशन बसों में गर्मियों में ऐसी सर्दियों में हीटर होगा यदि इसमें बसों में वेंटीलेशन की कोई गड़बड़ी होती है तो बस निर्माता ही इसका जिम्मेदार होगा. हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडीशन बसों की मरम्मत का काम निर्माता द्वारा दस साल तक किया जाएगा.
रोडवेज की वर्कशॉप पर इनकी मरम्मत की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. इन बसों की बुक वैल्यू भी 10 साल की है. परिवहन विभाग ने 1000 बसों की खरीद के लिए टेंडर निकाला है जिससे कई कंपनियों के आवास आवेदन भी आए हैं. इन्हें अशोक लीलैंड, टाटा और आयशर कंपनी से चार महीने के भीतर लेने की योजना है. इनकी मरम्मत का काम रोडवेज वर्कशॉप में ही किया जाएगा. कंपनियों के नवंबर-दिसंबर में बाय ऑर्डर देने की उम्मीद है.