Movie prime

हरियाणा सरकार ने अनेक विभागों में खत्‍म किए 13462 पद, 51 हजार पदों पर भर्तियां जल्द

हरियाणा सरकार ने कुछ पदों को जरूरी नहीं बताकर उन्हें खत्म कर दिया है.
 

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने कुछ पदों को जरूरी नहीं बताकर उन्हें खत्म कर दिया है. हरियाणा के सरकारी विभागों में लगभग 13462 पदों को खत्म किया जा चुका है. इसके साथ ही राज्‍य में नौकरियों की बहार भी आने वाली है और विभिन्‍न सरकारी विभागोंं में 51 हजार नई भर्तियां होंगी. राज्य सरकार System को सही रूप देने के लिए सरकारी विभागों तथा Boards एवं निगमों में गैर जरूरी पदों को हटा रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि महत्वपूर्ण विभागों में आवश्यकता अनुसार नए पद सृजित करते हुए उनमें ही नियुक्तियां हो सके.

शिक्षा विभाग से नहीं हटाया गया कोई भी पद

सभी सरकारी विभागों एवं बोर्ड निगमों में से सरकार ने 13 हजार 462 स्वीकृत पद समाप्त कर दिए हैं. इन पदों में सबसे ज्यादा जन स्वास्थ्य विभाग में 4446, लोक निर्माण विभाग में 3535 और Health Department में 2857 पदों को हटाया गया है. सफेद हाथी दिख रहे प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग में आधे से ज्यादा 506 पदों पर कैंची चलाई गई है. विशेष बात यह है कि शिक्षा विभाग में कोई भी पद नहीं कटा है. विपक्ष लंबे वक्त से सरकार पर आरोप लगा रहा है कि सरकार ने शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पद कम कर दिए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने मौलिक शिक्षा के 90 हजार 765 और माध्यमिक शिक्षा के 62 हजार 928 पदों को बनाए रखा है. हालांकि Higher Education के 11 हजार 767 पदों में सिर्फ 148 पदों की ही हटाए गए हैं.

4 और 5 नवंबर को होगी सीईटी की परीक्षा

हरियाणा के सरकारी विभागों में कुल 4 लाख 58 हजार 808 स्वीकृत पद थे, जिनमें 13 हजार 462 पदों को हटाया गया है और अब स्वीकृत पदों की संख्या 4 लाख 45 हजार 346 हो चुकी है. इनमें 2 लाख 62 हजार 849 पद भरे हुए हैं, जबकि एक लाख 82 हजार 497 पद Vacant है. हालांकि इनमें से 28 हजार 13 पदों पर Contract के आधार पर नियुक्त है , ताकि विभागों में कामकाज पर कोई प्रभाव नहीं हो.

लगभग 11 लाख 40 हजार युवा देंगे CET Exam

साफ बात करें तो फिलहाल Government विभागों में एक तिहाई से अधिक पद खाली हैं. हरियाणा सरकार आने वाले समय में करीब 51 हजार सरकारी भर्तियां करेगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से यह भर्ती प्रक्रिया अपनाई जाने वाली है. राज्य में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) तीन व चार नवंबर को आयोजित होगी. इन पदों में ग्रुप C के 32 हजार और Group D के 19 हजार पद शामिल हैं. संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीइटी) की परीक्षा लगभग 11 लाख 40 हजार युवा देंगे. इस परीक्षा के लिए 1200 केंद्रों को तैयार किया गया है. राज्य के 17 जिलों में सीईटी की परीक्षा आयोजित होगी.

इस प्रकार है आंकड़े

सरकारी विभागों में कुल पद – 4 लाख 58 हजार 808.

कटौती – 13 हजार 462 पद.

अब स्वीकृत पदों की संख्या – 4 लाख 45 हजार 346.

भरे हुए पद – 2 लाख 62 हजार 849.

खाली पद – 1 लाख 82 हजार 497.

अनुबंधित कर्मचारी – 28 हजार 13.