Movie prime

हरियाणा सरकार ने इस कफ सिरप के उत्पादन पर लगाई रोक, WHO ने जारी किया था अलर्ट

WHO अलर्ट के बाद शुरू हुई जांच में गड़बड़ियां सामने आई हैं. अब हरियाणा की फार्मा कंपनी Maiden Pharmaceutical के कफ सिरप उत्पादन पर रोक लगा दी गई है.
 
हरियाणा सरकार ने इस कफ सिरप के उत्पादन पर लगाई रोक, WHO ने जारी किया था अलर्ट

बीते दिनों गांबिया से एक बुरी खबर आई. यहां भारत में बना कफ सिरप पीकर 66 बच्चों की मौत हो गई. इसी के बाद मामले की जांच शुरू हो गई थी. अब इस पर हरियाणा सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए Maiden Pharma कंपनी के कफ सिरप उत्पादन पर रोक लगा दी है. बता दें कि WHO ने मेडन फार्मा के चार कफ सिरप्स को जानलेवा घोषित किया है. ये कफ सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्यूटिकल कंपनी के थे. WHO के अलर्ट के बाद ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सोनीपत की मेडेन फार्मास्यूटिकल पहुंची और जांच शुरू की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान मेडन फार्मा में कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं. इनमें सिरप में इस्तेमाल किए जाने वाले रॉ मैटेरियल की क्वालिटी टेस्टिंग ना होना तक शामिल है. इसके अलावा प्रोडक्ट्स की शेल्फ लाइफ और उनके रखरखाव से जुड़ी गड़बड़ियां भी सामने आई हैं. अब हरियाणा स्टेट ड्रग अथॉरिटी ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ' कफ सिरप के सैंपल कोलकाता की सेंट्रल ड्रग लैब को भेजे गए हैं. अभी वहां से रिपोर्ट नहीं आई है. इसी के बाद इस पर एक्शन लिया जाएगा. हालांकि इस दौरान कंपनी में की गई जांच में 12 गड़बड़ियां सामने आई हैं जिन्हें देखते हुए उचित कदम उठाए गए हैं और कंपनी में कफ सिरप का उत्पादन रोक दिया गया है'

गांबिया में हुई थी कफ सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत

बता दें कि एक हफ्ता पहले ही इस भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया कफ सिरप पीने से गांबिया में 66 बच्चों की मौत हो गई थी. WHO ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया था और उन कफ सिरप्स के नाम भी बताए थे- प्रोमेथजाइन ओरल सॉल्युशन, कोफेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मेकआफ बेबी कफ सिरप और मैगरिप एंड कोल्ड सिरप. WHO के महानिदेशक टेडरास घेबरेसस ने कहा था कि इस तरह के कफ सिरप्स को लेकर अन्य देशों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.