Movie prime

हरियाणा: नकली कफ सिरप फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

 
हरियाणा: नकली कफ सिरप फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला 

Haryana News: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स ब्यूरो ने अवैध रूप से बनाई जा रही नकली कफ सीरप की फैक्ट्री पर रेड डालकर वर्षों से चल रहे गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

पलवल के ख्याली एंक्लेव में चल रहे कारखाने से लाखों रुपये की बनी और अधबनी कफ सीरप और बनाने के उपकरण बरामद कर लिए। चली कार्रवाई में ड्रग्स कंट्रोल विभाग के अधिकारी भी साथ रहे। टीम ने बताया कि मौके से विंग्स कंपनी की नकली खांसी के दवाई बनाई जा रही थी।

ओनरेक्स की 3087 भरी हुई बोतलें, 6000 खाली बोतल, विंग्स कम्पनी के लगभग 2000 ढक्कन, ओनरेक्स के नाम से सात-आठ सौ नकली लेबल, तथा पूरी दवाई तैयार करने का कच्चा मैटेरियल इस फैक्ट्री से बरामद किया है। रेड के समय दो लोग पंकज सिंगला और राजेश जैन मौके से नकली कफ सीरप बनाते हुए काबू किए गए, जो पिनगवां के रहने वाले हैं।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पलवल एवं फरीदाबाद टीम इंचार्ज सतपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर कीमतीलाल व टीम उनकी टीम ने सीनियर ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी करण गोदारा और जिला ड्रग्स ऑफिसर संदीप गहलान की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर ख्याली एंक्लेव  में धीरज गुप्ता के मकान  में चल कफ सीरप के कारखाने पर संयुक्त रूप से रेड डालकर बड़ी कार्रवाई की है। 

यह मकान ₹10000 महीने पर किराए पर लिया हुआ बताया गया, लेकिन मौके पर किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट प्राप्त नहीं हुआ। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि अभी काउंटिंग की प्रक्रिया चल रही है। मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 

लोगों को भ्रमित करने के लिए मकान में नीचे ढक्कन बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी और ऊपर की मंजिल पर यह नकली दवाई बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। विंग्स कंपनी की नकली खांसी के दवाई बनाई जा रही ओनरेक्स की 3087 भरी हुई बोतलें, 6000 खाली बोतल, विंग्स कम्पनी के लगभग 2000 ढक्कन, ओनरेक्स के नाम से सात-आठ सौ नकली लेबल, तथा पूरी दवाई तैयार करने का कच्चा मैटेरियल इस फैक्ट्री से बरामद किया है।