Haryana: नैना के खिलाफ केस दर्ज, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने निलंबित कर दिया

SI Naina Kanwal Arrest: मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली और खेल कोटे में राजस्थान से एसआई बनने वाली नैंना कंवल को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे अपहरण के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने हरियाणा से पकडा है। इसकी सूचना जब राजस्थान पुलिस को मिली तो पुलिस ने बिना समय गंवाए नैंना को निलंबित कर दिया।
उसे खिलाफ कार्रवाई अलग से की जा रही है। नैना हाल ही में एसआई बनी थी और अभी तो ट्रेनिंग में ही चल रही थी। नैना पर आरोप हैं उनके पास अवैध हथियार मिले हैं। पुलिस को आता देखकर ये हथियार फेंक दिए गए, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया। नैना इंटरनेशनल कुश्ती प्लेयर है और दस बार से ज्यादा विजेता रहीं हैं अलग अलक राज्यों में हुए टूर्नामेंट में।
नैना के मामले में शनिवार रात पुलिस मुख्यालय राजस्थान से निर्देश जारी कर दिए गए। एडीजी इंटेलीजेंस एस सेंगाथिर ने बताया कि नैना हाल कैंप पांचवी बटालियन में आरएसी के पद पर तैनात थी।
उसके खिलाफ अब विभागीय जांच की जा रही है। विभागीय जांच चलने के दौरान उसे निलंबित कर दिया गया है। निलबंन काल के दौरान नियमानुसार कम सैलेरी मिलेगी और साथ ही उसका मुख्यालय सीआईडी विशेष शाखा जयपुर रखा गया है।
यह है पूरा मामला, इसलिए निलंबित कर दिया गया नैना को
दरअसल हरियाणा केसरी कुश्ती खिलाड़ी नैना हरियाणा राज्य के सुताना जिला पानीपत की रहने वाली है। वह सनसिटी हाईट्स में किराये पर रह रही है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने वांडेट अपराधी सुमित नांदल की तलाश में नैना के फ्लैट पर छापा मारा था।
वहां सुमित तो मिला नहीं लेकिन नैना के पास दो अवैध पिस्टल थे जो अचानक पुलिस के आने के कारण उसने खिड़की से नीचे फेंक दिए। बाद में दिल्ली पुलिस ने ये बरामद कर लिए थे और फिर नैना को पकड लिया था।
दिल्ली पुलिस को सुमित के बारे में सूचना मिली थी कि वह पानीपत में कहीं छुपा है और उसकी तलाश में पुलिस वहां पहुंची थी। सिविल ड्रेस में आई पुलिस ने जब नैना के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा खोला तो पुलिस ने उसके हाथ में दो पिस्टल देखी। बाद में जब नैना को पता चला कि सामने दिल्ली पुलिस है तो वह घबरा गई। बताया जा रहा है कि वह तीन चार साल हरियाणा में ही रह रही है और कुश्ती की तैयारी कर रही है।