वाहन चालक सावधान: ट्रैफिक पुलिस काट रही लाखों लोगों के चालान, भूलकर भी ना करें ये गलती
Traffic Challan: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालक का मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों के अनुसार चालान करती है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में 4 लाख गाड़ियों और 5 लाख मोटरसाइकिल पर कार्रवाई की गई है। ट्रैफिक पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। गाड़ी में पीछे के यात्रियों के सीट बेल्ट ना लगाने के कारण भी वाहन चालको के बड़ी संख्या में चालान कट रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने जारी की रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई नई रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में गलत पार्किंग, खतरनाक ड्राइविंग और शराब पीकर कार चलाने जैसे मामलों में ट्रैफिक पुलिस ने तकरीबन चार लाख कारों और 5 लाख बाइक, स्कूटर पर कार्रवाई की है। दरअसल दिल्ली रोड क्रैश फैटलिटीज रिपोर्ट 2021 में कहा गया है कि अनुचित पार्किंग के लिए 1,44,734 कारों और 1,54,506 मोटरसाइकिल तथा स्कूटरों के चालान काटे गए हैं।
सीट बेल्ट न लगाने वालों के हो रहे चालान
ट्रैफिक पुलिस इन दिनों सीट बेल्ट (seat belt) लगाने के नियम को लेकर भी सख्ती से पेश आ रही हैं। अधिकतर मामले ऐसे आ रहे हैं, जिसमें वाहन चालक के साथ बैठे यात्री सीट बेल्ट नहीं लगा रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही तमाम अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भी दिल्ली में बड़ी संख्या में चालान काटे जा रहे हैं। इसका सुबूत दिल्ली पुलिस की ताजा रिपोर्ट में देखा जा सकता है।