अमावस्या पर पुण्य की जगह न कमाए पाप, श्रद्धालुओं से अपील गायों न खिलाए पूरी और हलवा

भिवानी :- श्राद्ध पक्ष के दौरान लोग पुण्य की जगह पाप का शिकार बनते जा रहे हैं. बता दें कि आपको अमावस्या (Sarva Pitru Amavashya) के दिन गायों को खीर, पूरी, चावल नहीं खिलानी चाहिए. ऐसा करने से गोवंश अकाल मौत का शिकार बन जाती हैं. हलुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहर गिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय महंत जूना अखाड़ा के डॉक्टर अशोक गिरी महाराज ने लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कल अमावस्या है, इस दिन काफी लोग गायों को खीर, पुरी व तली हुई चीजें खिलाते हैं जिस वजह से गाय अफारा का शिकार हो जाती है.
पुण्य की जगह ना बने पाप के भागी
इस कारण कई गायों की तो मौत भी हो जाती है. श्रद्धालु पुण्य के चक्कर में पाप के भागी बन जाते हैं. इसलिए सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वह बेसहारा गायों को यह पूरी, हलवा न खिलाए, ऐसा करके वह खुद को गौ हत्या का पाप लगने से बचा सकते है. महंत ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गोवंश 1 से 2 किलो ही अनाज खा सकती है, इससे ज्यादा नहीं. गायों का मुख्य भोजन तो हरा चारा और तुडी होता है.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
वही श्राद्ध पक्ष के दौरान खासकर अमावस्या के दिन लोग गायों को हलवा, पूरी और खीर खिला देते हैं, जिस वजह से गाय को अफारा आ जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह गौ रक्षकों व गौ सेवकों को गौग्रास सामग्री दे, जिससे वह अपने अनुसार थोड़ा-थोड़ा गाय को दे देंगे. इसे गायों को भी गौग्रास सामग्री मिल जाएगी. साथ ही उन्हें नुकसान भी नहीं होगा. अबकी बार पशुपालन विभाग भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है.