दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से लगा झटका, जमानत याचिका पर दूसरे जज करेंगे सुनवाई
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को एक बडा़ झटका लगा। दरअसल,
Fri, 23 Sep 2022
नेशनल डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को एक बडा़ झटका लगा। दरअसल, राऊज एवेन्यू के प्रिंसिपल जिला और सेशन जज विनय कुमार गुप्ता की कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका के लिए कोर्ट ट्रांसफर कर दी है।
सत्येंद्र जैन का मामला राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज गीतांजली गोयल की कोर्ट से विकास ढुल की कोर्ट में ट्रांसफर किया गया। आज 2 बजे स्पेशल MP/MLA कोर्ट के स्पेशल जज विकास ढुल जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे।
बता दें कि ईडी ने सत्येंद्र जैन और अन्य दो को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में 'आप' नेता के खिलाफ दर्ज सीबीआई की एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।