CUET PG 2022 Answer Key: सीयूईटी पीजी 2022 आंसर की जारी, इस डेट तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन और भरें फीस
CUET PG 2022 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( CUET PG 2022) परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है. 16 सितंबर 2022 की रात को ऑनलाइन मोड में जारी किया गया. जिस उम्मीदवार ने यह एग्जाम दिया था, वे एग्जाम की आंसर की को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और साथ में आंसर की डाउनलोड भी कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कॉमन यूनवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट/CUET PG 2022 परीक्षा का 1 सितंबर, 2022 से लेकर 12 सितंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी.
कैसे चेक करें Answer Key
1. सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर CUET PG 2022 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुलने के बाद अपने रेजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि एंटर करें.
4. इसके बाद आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखेगी.
5. इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके और प्रिंटआउट लेकर सेव कर सकते हैं.
कब तक करा सकते हैं आपत्ति दर्ज
CUET PG एग्जाम के उम्मीदवारों को अगर अपनी आंसर की में कोई आपत्ति होती है तो आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है. जो भी उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कराना चाहते है वो 18व सितंबर की रात 9 बजे से पहले दर्ज करवा सकते हैं. उम्मीदवारों को हर आपत्ति के साथ 200 रुपये भी जमा करने होंगे.
CUET PG के परिणाम कब होंगे घोषित
छात्रों की तरफ से आपत्तियां दर्ज होने के बाद विशेषज्ञों की ओर जांच की जाएगी. जांच के आधार पर ही अंतिम आसंर की तैयार की जाएगी. इसी के आधार पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. अगले हफ्ते तक परिणाम जारी किए जा सकते हैं.