Movie prime

Chandigarh University: यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने बनाई 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो, वीडियो हुआ वायरल , 8 ने की suicide करने की कोशिश

Chandigarh University Video: आरोप है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) की छात्रा किसी युवक को साथी छात्राओं का नहाते समय का वीडियो बनाकर भेजती थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
 
Chandigarh University: यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने बनाई 60 लड़कियों का नहाते हुए वीडियो, वीडियो हुआ वायरल , 8 ने की suicide करने की कोशिश

Chandigarh University Girls Protest: पंजाब (Punjab) की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते वक्त वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस बात का खुलासा होने के बाद मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 8 छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि इसको लेकर छात्राओं ने देर रात करीब ढाई बजे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा किया. छात्राओं ने इंसाफ के लिए नारेबाजी की. पुलिस ने आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया है.

8 छात्राओं ने की खुदकुशी की कोशिश

बता दें कि छात्रा ने 60 लड़कियों का नहाते वक्त का वीडियो बनाया और एक युवक को ये वीडियो भेज दिए. उस युवक ने छात्राओं के नहाते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिसके बाद 8 छात्राओं को गहरा सदमा लगा और उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर लगा ये आरोप

गौरतलब है कि आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्राओं को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया. आरोप है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर मामला दबाने का दवाब बना रहा है. छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं की.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बताया जा रहा है कि छात्रा लंबे समय से अन्य छात्राओं के नहाते समय के वीडियो बना रही थी और शिमला के एक युवक को भेज रही थी. युवक ने ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए. छात्राओं ने जब सोशल मीडिया पर अपने ये वीडियो देखे तो वह दंग रह गईं.

जान लें कि जब साथी लड़कियों ने आरोपी छात्रा से वीडियो बनाने और किसी युवक को भेजने के बारे में पूछा तो उसने अपनी गलती मान ली है. आरोपी छात्रा ने कहा कि हां उसने नहाते वक्त लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड किए.

गौरतलब है कि जब 8 लड़कियों ने उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया तो छात्राएं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा करने लगीं. छात्राओं ने हाथ में मोबाइल की टार्च जलाकर नारेबाजी की.