Cancel Cheque: जाने आपसे क्यों लिया जाता है कैंसिल चेक, यदि आपने भी दिया है तो जाने इससे जुड़ा हुआ अहम नियम

नई दिल्ली :- यदि आप किसी बैंक या Insurance कंपनियों में Invest करते हैं तो कई बार कुछ वित्तीय कामों में कैंसिल चेक मांगा जाता है. भले ही हम Digital होते जा रहें है लेकिन इसकी उपयोगिता बनी हुई है.क्या आपको पता हैं कि इंश्योरेंस कंपनियों को अपने बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी देने के बाद भी कैंसिल चेक क्यों मांगा जाता है. आपको बता दें कि कैंसिल चेक से ट्रांसक्शन नहीं हो सकते. इसका प्रयोग मात्र आपके अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए किया जाता है.
कैंसिल चेक पर साइन करना नहीं जरूरी
जब किसी को कैंसिल चेक दिया जाता है तो दो Parallel लाइन के बीच में Cancelled लिख दिया जाता है. जिससे कोई भी इस चेक का गलत प्रयोग नहीं कर सकता. जब आप किसी को कैंसिल चेक देते हैं तो कैंसिल चेक पर साइन करना जरूरी नहीं होता. इस पर आपको केवल कैंसिल लिखना होता है. इसके अलावा चेक पर क्रॉस मार्क बनाया जा सकता है. अगर आपने किसी संस्थान को बैंक का कैंसिल चेक दिया तो इसका अर्थ हुआ कि आपका उस बैंक में Account है. चेक पर आपका नाम हो भी सकता है और नहीं भी.
काले और नीली स्याही का इस्तेमाल
इस पर आपका अकाउंट नंबर लिखा होता है और जिस ब्रांच में अकाउंट है, उसका IFSC कोड लिखा होता है. बता दें कि कैंसिल चेक के लिए आपको हमेशा केवल काली और नीली स्याही का इस्तेमाल करना चाहिए. किसी दूसरे रंग की स्याही का उपयोग करने से आपका चेक अमान्य हो सकता है. जब आप फाइनेंस से जुड़ा कोई काम करते हैं तो कैंसिल चेक मांगा जाता है. जब आप Car Loan, पर्सनल लोन, होम लोन लेते हैं तो Lenders आपसे कैंसिल चेक की मांगते है . यदि Provident Fund से ऑफलाइन पैसा निकालते हैं तो कैंसिल चेक चाहिए होता है. अगर आप Mutual Fund में पैसा Invest करते हैं तो कंपनियां कैंसिल चेक की मांगती है . इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर भी यह चाहिए होता है.
कैंसिल चेक का गलत तरीके से हो सकता है प्रयोग
अगर आप मानते हैं कि कैंसिल चेक का कोई Use नहीं है, तो ये सोचकर किसी को भी कैंसिल चेक नहीं देना चाहिए. कैंसिल चेक पर आपके बैंक खाते से जुड़ी महत्वपूर्ण Information होती है. गलत तरीके से इसका यूज करके आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जा सकते हैं. ऐसे में कभी भी कोई कैंसिल चेक जिस पर साइन हो किसी को भी नहीं देना चाहिए.
कैंसिल चेक संबंधित कामों की Details
डीमैट खाता खुलवाने के लिए
बैंक में केवाईसी कराने के लिए
बीमा खरीदने के लिए
EMI भरने के लिए
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए – बैंक से लोन पाने के लिए
EPF का पैसा निकालने के लिए.